इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की समाप्ति के बाद क्रिकेट फैन्स की निगाहें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है, ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के काफी कांटेदार होने की उम्मीद है.
फाइनल मैच के लिए विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस पर भी उतर चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी 30 मई (मंगलवार) को टीम के साथ जुड़ गए. वैसे भी रोहित शर्मा के लिए ये फाइनल मुकाबला काफी खास रहने वाला है. रोहित भले ही अपनी कप्तानी में इस बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता पाए हों, लेकिन अब उनके पास WTC के फाइनल मैच में इतिहास रचने का मौका है.
रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर
रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इसके साथ ही वह उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जिताई. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में भारत को कोई आईसीसी खिताब नहीं जिता पाए थे. यानी रोहित के पास बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतकर विराट कोहली को भी पछाड़ने का मौका रहेगा.
फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है. रोहित आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 20.75 के एवरेज से 332 रन ही बना पाए थे. अब रोहित फाइनल मैच में उस नाकामी को भुलाकर बल्ले से भी दमदार खेल दिखाना चाहेंगे. रोहित के उलट शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने भी हालिया दिनों में काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं और वह इंग्लिश परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हो चुके हैं.
खत्म होगा आईसीसी खिताब का लंबा इंतजार!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच जीतने पर भारतीय टीम के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. देखा जाए तो भारतीय टीम दस सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. आखिरी बार साल 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंद धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. तब उसने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. उसके बाद से टीम इंडिया काफी मौकों पर सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी.
क्लिक करें- भारत के लिए खतरे की घंटी हैं ये 5 कंगारू खिलाड़ी, जानें कैसे पलट देते हैं मैच
टीम इंडिया को 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. फिर ओडीआई वर्ल्ड कप (2015) और टी20 वर्ल्ड कप (2016) के सेमीफाइनल में भी भारत पराजित हुआ था. चैम्पियंस ट्रॉफी (2017) और 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारत की ऐसी ही कुछ स्थिति रही थी. इसके बाद 2021 और 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी भारत के लिए निराशाजनक रहा था. वहीं 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलफा हार का सामना करना पड़ा था.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.