विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया 18-22 जून तक साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस खिताबी मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और नील वैगनर जैसे तेज गेंदबाजों से होगा.
भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती नील वैगनर और बोल्ट होंगे. वैगनर इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 35 साल के इस गेंदबाज के पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. वह एसेक्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि वैगनर और बोल्ट से निपटने के लिए टीम इंडिया के पास एक ऐसा हथियार है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. और ये 'सीक्रेट हथियार' है अरजान नागवासवाला.
कोहली की अगुआई में टीम इंडिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरजान नागवासवाला को लेकर इंग्लैंड जा रही है. अरजान स्टैंड बाई के तौर पर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में रहेंगे. उन्हें खास रणनीति के तहत 24 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है.
इसे क्लिक करें: इस मैच से चर्चा में आए थे अरजान नागवासवाला, चटकाए थे 10 विकेट, Video
बोल्ट और वैगनर के सामने भारतीय बल्लेबाज कैसे खेलें, अरजान इसकी तैयारी नेट्स में कराएंगे. अरजान नागवासवाला के पास अच्छी बाउंसर्स और इन स्विंगर्स है. वह नेट्स में ऐसी गेंदें फेंककर भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा अभ्यास करा सकते हैं. गुजरात से खेलने वाली अरजान रणजी ट्रॉफी में अपनी बाउंसर्स से बल्लेबाजों को परेशान भी कर चुके हैं.
अरजान ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से किया प्रभावित
अरजान ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 10 विकेट निकाले थे. अरजान ने प्रथम श्रेणी में डेब्यू 2018-19 में किया था. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटके थे. लेकिन वह चर्चा में 2019-20 में किए गए अच्छे प्रदर्शन के बाद आए.
इस सीजन में उन्होंने 39.4 की औसत से 41 विकेट निकाले थे. अरजान ने इस दौरान तीन 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. इसमें से पहला पंजाब के खिलाफ मैच में आया. इस मुकाबले में अरजान ने दोनों पारियों में 5 विकेट लिए थे. मैच में उनके नाम 10 विकेट रहे थे.
इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
फिट होने पर जगह मिलेगी- केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.
स्टैंड बाई खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवासवाला.
ये भी पढ़ें