scorecardresearch
 

WTC Final: जेमिसन को बाथरूम में क्यों छिपना पड़ा? कीवी गेंदबाज ने खुद खोला राज

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) मुकाबले के अंतिम दिन तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को बाथरूम (शौचालय) में छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Advertisement
X
Kyle Jamieson (Getty)
Kyle Jamieson (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पैदा हुआ तनाव
  • ... जेमिसन ड्रेसिंग रूम से मुकाबला देखकर घबरा गए थे

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) मुकाबले के अंतिम दिन तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को बाथरूम (शौचालय) में छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा था. न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पैदा हुए तनाव और घबराहट की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा.  

Advertisement

फाइनल में अपने 7 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच रहे जेमिसन ड्रेसिंग रूम से मुकाबला देखकर घबरा गए थे. जेमिसन ने ‘गोल्ड एएम’ पर ‘कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ को बताया, ‘देखने के मामले में यह शायद क्रिकेट का सबसे कठिन दौर था, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘हम अंदर बैठे थे और वास्तव में टीवी पर देख रहे थे. टेलीविजन पर सीधा प्रसारण थोड़ी (कुछ सेकेंड) देरी से हो रहा था. मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक हर गेंद पर ऐसे शोर कर रहे थे जैसे विकेट गिर गया हो. वह हालांकि एक रन या डॉट गेंद होती थी.’

कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रॉस टेलर ने हालांकि 139 रनों के लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी.

उन्होंने कहा, ‘यह देखना काफी कठिन था. मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था, बस थोड़ी देर के लिए उससे दूर हो गया क्योंकि यह काफी तनाव हो रहा था.’

Advertisement

लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लेकिन केन और रॉस का मैदान पर होना अच्छा था. हमारे दो सबसे महान बल्लेबाजों ने वास्तव में स्थिति को नियंत्रित किया और अपने काम पूरा किया.’

जेमिसन को हालांकि इस जीत का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला क्योंकि फाइनल के 48 घंटे के अंदर उन्हें फिर से मैदान पर उतरना पड़ा. इस बार अपनी काउंटी टीम सरे के लिए.

Advertisement
Advertisement