भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ले से शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले शानदार शतक जड़ा है. पंत ने टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वॉयड मैच में 94 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए.
पंत के अलावा मैच में शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 85 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में ईशांत शर्मा ने जलवा बिखेरा. उन्होंने तीन विकेट झटके. भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. पंत के इस फॉर्म से न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ गई होगी.
It's Day 2 of the intra-squad match simulation.
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
After @RealShubmanGill got a steady start with 85 off 135 deliveries, @RishabhPant17 found his groove with a 121* off 94 deliveries.@ImIshant leads the pack with 3/36 #TeamIndia pic.twitter.com/YRNsVjweDt
ऋषभ पंत इस अभ्यास मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए. बीसीसीआई ने प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का वीडियो शेयर किया था, जिसमें पंत शानदार स्ट्रोक लगाते दिख रहे हैं. पंत ने स्पिनर की गेंद पर सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था.
A good Day 1 at office for #TeamIndia at the intra-squad match simulation ahead of #WTC21 Final 💪 pic.twitter.com/TFb06126fr
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
टीम इंडिया इंग्लैंड में करीब 4 महीने रहेगी. वह यहां पर WTC का फाइनल और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी. इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन पंत के फॉर्म पर भी निर्भर करता है.
पंत अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज वाला फॉर्म जारी रखते हैं तो टीम इंडिया की राह आसान हो जाएगी. पंत ने इन दोनों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली जीत में अहम निभाई थी.
कोहली ने की गेंदबाजी
How many of you guessed it right?#TeamIndia pic.twitter.com/7uXkaYaZ3g
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
टीम इंडिया के इस अभ्यास मैच में बल्लेबाजों को आउट होने के बाद भी खेलने के कई मौके दिए गए. अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 36 रन देकर कोहली की टीम के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरे दिन बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो फुटेज में कप्तान कोहली लंबे समय बाद गेंदबाजी करते दिखे जिन्होंने राहुल को गेंद डाली.
दोनों टीमें जमकर कर रहीं तैयारी
WTC फाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीम जमकर तैयारी कर रही हैं. खिताबी मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है तो वहीं टीम इंडिया साउथैम्पटन में इंट्रा-स्क्वॉयड मैच खेल रही है.
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड में अच्छे फॉर्म में दिख रही है. वह इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराने की ओर है. पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर हावी रही. दूसरे मैच की पहली पारी में भी न्यूजीलैंड को बढ़त मिल चुकी है. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड के 9 विकेट झटक चुके हैं.