scorecardresearch
 

तेरा काम हो गया तू जा...इंग्लैंड की हार पर वसीम जाफर ने की माइकल वॉन की 'बेइज्जती'

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी. कीवी टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है.

Advertisement
X
माइकल वॉन और वसीम जाफर
माइकल वॉन और वसीम जाफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माइकल वॉन ने की थी न्यूजीलैंड टीम की तारीफ
  • जाफर ने वॉन को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी. कीवी टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है. इंग्लैंड की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया. 

Advertisement

दरअसल, मैच के बाद वॉन ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'न्यूजीलैंड हाई क्लास टीम है. जिन्होंने बल्ले से हालात को बखूबी पढ़ा. गेंद से प्रभावी रहे. कैचिंग भी जबर्दस्त रही. अगले हफ्ते उन्हें भारत को फाइनल में हराने की कल्पना कर रहा हूं.' 

वॉन के इस ट्वीट का जाफर ने जवाब दिया. वसीम जाफर ने बॉलीवुड एक्टर नाना पटेकर और परेश रावल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तेरा काम हो गया तू जा...

बता दें कि वसीम जाफर और वॉन के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर बहस देखने को मिलती है. जाफर कई बार वॉन को ट्रोल कर चुके हैं. वॉन टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर टिप्पणी करते रहते हैं, जिसका जवाब जाफर अपने ही अंदाज में देते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान से सवाल किया गया था कि वह सोशल मीडिया पर किसे ब्लॉक करना चाहेंगे. वॉन ने तब जाफर की ओर इशारा किया था. इसके बाद जाफर ने मीम से वॉन को जवाब दिया. 

Advertisement

वॉन ने दी इंग्लैंड टीम को चेतावनी

इससे पहले माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को चेतावनी दी.  उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया के खिलाफ ग्रीन टॉप विकेट तैयार किए जाते हैं, तो इसका मेजबान टीम को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होगा. 

वॉन ने कहा कि मैं नहीं मानता हूं कि भारत के खिलाफ ग्रीन टॉप विकेट पर खेलना चाहिए. भले ही उन्हें कुछ टेस्ट में जीत मिल जाए. क्योंकि इससे इंग्लिश टीम को बहुत फायदा नहीं होगा क्योंकि उन्हें इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है. ऐसे में इंग्लिश टीम को अच्छी टेस्ट विकेट पर खेलना और जीतना सीखना होगा.

 

Advertisement
Advertisement