scorecardresearch
 

WTC Points Table में टीम इंडिया की लंबी छलांग, साउथ अफ्रीका को रौंदकर रोहित ब्रिगेड का नंबर 1 पोजीशन पर कब्जा

WTC Points Table 2023-25: टीम इंडिया केपटाउन टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप की प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. अब रोहित ब्रिगेड टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.

Advertisement
X
Rohit sharma-Jasprit Bumrah (ICC)
Rohit sharma-Jasprit Bumrah (ICC)

WTC Points Table Latest: केपटाउन टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, इस तरह दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर रही. केपटाउन में टीम इंडिया ने भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से पहली जीत रही. इससे पहले टीम इंडिया को यहां खेले गए 6 में से 4 मैचों में पराजय का मुंह देखना पड़ा था. वहीं दो मैच ड्रॉ रहे.

Advertisement

वैसे यह मैच 'सबसे छोटा टेस्ट' के रूप में भी क्रिकेट इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया का वर्ल्ड चैम्प‍ियनश‍िप प्वाइंट्स टेबल (World Championship Points Table 2023-25) में बड़ा फायदा हुआ है. टीम इंड‍िया अब छठे से सीधे पहले पायदान पर आ गई है. यह चैम्प‍ियनश‍िप 2023 से शुरू हुई है और 2025 में फाइनल खेला जाएगा. 

भारत ने 4 जनवरी को जैसे ही केपटाउन में ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल की, रोहित शर्मा एंड कंपनी ताजा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में टॉप पोजीशन पर आ गई है. न्यूलैंड्स में अपनी पहली जीत के बाद टीम इंडिया को 12 प्वाइंट्स मिले, जिससे भारत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में फिर से नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है. 

सेंचुरियन में पहले मैच में पारी और 32 रनों की शर्मनाक हार के बाद भारत पांचवें स्थान पर खिसक गया है, लेकिन अब दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है. वहीं सेंचुरियन में मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम टेबल में टॉप पर आ गई थी, लेकिन अब वह दूसरे पायदान पर है. 

Advertisement
WTC
WTC Points Table 2023-25 Cycle 

2 जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ टीम इंडिया के अब WTC प्वाइंट्स टेबल में 26 अंक हैं, वहीं जीत प्रतिशत 54.16 है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक के सबसे छोटे टेस्ट में सात विकेट से जीत दर्ज की थी.

यह रिजल्ट निकलने के हिसाब से सबसे छोटा टेस्ट था. यह मैच दो दिनों के अंदर 642 गेंदों (107 ओवर) में खत्म हो गया. इस मेच में मोहम्मद सिराज (पहली पारी में 6/15) और जसप्रीत बुमराह (दूसरी पारी में 6/61) ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाकर रख दी. इससे पूर्व 'सबसे छोटा टेस्ट' ( 656 गेंद) का रहा था, जो 1932 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में हुआ था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement