scorecardresearch
 

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को बंपर फायदा, टेबल में टॉप पर पहुंची, जानें बाकी टीमों का हाल

ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत से भारतीय टीम को बंपर फायदा हुआ है. भारतीय टीम अब WTC की अंकतालिका में पहुंच गई है. भारत 64.28 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूजीलैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा.

Advertisement
X
Team India (@WTC)
Team India (@WTC)

ICC WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को वेलिंग्टन टेस्ट मैच में 172 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

Advertisement

WTC टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत

वेलिंग्टन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत से भारत टीम को फायदा हुआ है. भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारत 64.28 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूजीलैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रहा. भारत के अब तक आठ मैच में पांच जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 62 अंक हैं.

न्यूजीलैंड अब दूसरे स्थान पर स्लिप कर गया है. न्यूजीलैंड की टीम के पांच मैच में तीन जीत और दो हार से 36 अंक है. उसका अंक प्रतिशत 60.00 है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच से पूर्व न्यूजीलैंड की टीम 36 अंक और 75 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर काबिज थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसे वेलिंगटन टेस्ट मैच में जीत से 12 महत्वपूर्ण अंक मिले. इससे उसके 11 मैच में सात जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 78 अंक हो गए हैं. उसका अंक प्रतिशत 55 से बढ़कर 59.09 हो गया है. वहीं बांग्लादेश चौथे, पाकिस्तान पांचवें और वेस्टइंडीज छठे पायदान पर है. जबकि साउथ अफ्रीका सातवें, इंग्लैंड आठवें और श्रीलंका नौवें नंबर पर है.

Advertisement

wtc

ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 की चैम्पियन है तथा अगर वह क्राइस्टचर्च में 8 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी जीत दर्ज करती है तो वह न्यूजीलैंड की जगह दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगी. भारत इसी बीच 7 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगा. अगर इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत को हरा देती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया चोटी पर पहुंच सकता है. ऐसे में भारत के लिए आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा.

ऐसा है WTC का प्वाइंट्स सिस्टम

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement