Dwayne Johnson India vs Pakistan: क्रिकेट फैन्स को इस समय बेसब्री से जिस मैच का इंतजार है, वह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली महाजंग है. यह रोमांचक मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान टीम का यह पहला मैच भी रहेगा.
इस मुकाबले का इंतजार फैन्स ही नहीं, बल्कि सभी खेलों के दिग्गजों को होता है. यही कारण है कि इस महाजंग से पहले वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के सुपर स्टार द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने एक खास संदेश दिया है. इस वीडियो मैसेज को ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया.
भारत-पाकिस्तान जंग, एक मैच से कहीं ज्यादा है
यह वीडियो 20 सेकंड का है. इसमें द रॉक ने मैसेज देते हुए कहा, 'जब सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आपस में टकराते हैं, तब सारी दुनिया रुक जाएगी. यह सिर्फ एक नॉर्मल क्रिकेट मैच से कहीं ज्यादा है. अब भारत और पाकिस्तान की टक्कर का समय आ गया है. सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का समय.'
भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.
.@TheRock is #ReadyForT20WC and will kickstart the #GreatestRivalry in style on 23rd Oct, 7 AM onwards on #CricketLive#IndvPak | #BelieveInBlue | ICC Men’s #T20WorldCup | #Blackadam pic.twitter.com/KawbyLbNGM
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 18, 2022
भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री करेंगी. क्वालिफाइंग राउंड की ग्रुप-2 की विजेता और ग्रुप-1 की उप-विजेता टीम को इस ग्रुप-बी में जगह मिलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की फुल स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.