scorecardresearch
 

कंगारू स्पिनर डॉहर्टी ने फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर ज़ेवियर डॉहर्टी ने बुधवार को अपने फर्स्ट क्लास और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. ज़ेवियर डॉहर्टी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 60 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Advertisement
X
ज़ेवियर डॉहर्टी
ज़ेवियर डॉहर्टी

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर ज़ेवियर डॉहर्टी ने बुधवार को अपने फर्स्ट क्लास और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है. ज़ेवियर डॉहर्टी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 60 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जहां उन्होंने 40.43 की औसत से 55 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 71 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 163 विकेट लिए है. जहां उनका गेंदबाजी औसत 42.65 रहा है.

Advertisement

डॉहर्टी के संन्यास पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया
डॉहर्टी के संन्यास पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा कि ज़ेवियर एक बेहतरीन पेशेवर खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बहुत बेहतरीन क्रिकेट खेला, उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी जगह बनाकर यह सुनिश्चित कर दिया कि वह विश्व के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. 2015 विश्व कप में भी ज़ेवियर का ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसकी बदौलत हम अपनी घरेलू धरती पर विश्व विजेता बन पाए.

श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू
डॉहर्टी ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मैच खेला था. इसके बाद उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पर्दापण 2010 में ही एशेज सीरीज के दौरान किया, जहां वह अभी तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बन सके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एडम वोग्स ने भी हाल ही में संन्यास की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement