इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के कुछ मैचों में अपना जलवा दिखाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा.
20 साल के यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में दिखे. इस मैच से पहले भी उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी. मंगलवार को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल का पहला दिन था, बेंगलुरु में मुंबई और उत्तराखंड की टीम आमने-सामने है.
मुंबई ने यहां पहले बल्लेबाजी की, ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और सेंचुरी जड़ दी. यशस्वी ने अपनी पारी में 227 बॉल खेलीं, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. यशस्वी की शानदार पारी के दमपर ही मुंबई पहले दिन मजबूत स्थिति में रही.
इस सीज़न में यशस्वी जायसवाल ने अभी तक दो ही मैच खेले हैं, इनमें 238 रन बनाए हैं. यशस्वी ने 2 शतक भी जड़े हैं, पहला उत्तराखंड के खिलाफ और अब उत्तर प्रदेश के खिलाफ. वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2022 बेहतर नहीं गया था, उन्होंने 10 मैच में 258 रन बनाए. पूरे सीजन में यशस्वी सिर्फ दो ही अर्धशतक जमा पाए थे. कुछ मैच के लिए उन्हें ड्रॉप भी किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने जब टीम में वापसी की तो कुछ अच्छी पारियां खेलीं.