scorecardresearch
 

Yashasvi Jaiswal New Team: IPL के बीच यशस्वी जायसवाल बदलेंगे टीम, अर्जुन तेंदुलकर की राह पर चलने का फैसला... जानें पूरा मामला

Yashasvi Jaiswal New Team: यशस्वी जायसवाल ने अब डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी टीम बदलने का फैसला किया है. वह अब उस टीम से खेलेंगे, ज‍िससे अब अर्जुन तेंदुलकर खेल रहे हैं. जायसवाल अंडर-19 के दिनों से ही मुंबई के लिए खेल रहे हैं और कुछ सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़ने के बाद वे सुर्खियों में आए थे.

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal (AP/File)
Yashasvi Jaiswal (AP/File)

Yashasvi Jaiswal New Team: मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, मंगलवार को मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को एक ईमेल लिखकर अगले सत्र से अपनी राज्य क्रिकेट टीम को मुंबई से गोवा में बदलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है. 

Advertisement

23 वर्षीय जायसवाल के लिए यह एक बड़ा कदम होगा, खासकर तब जब गोवा ने रणजी नॉक-आउट राउंड के लिए क्वाल‍िफाई कर लिया है. वह अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चलते हुए द‍िख हैं, जिन्होंने अपने करियर में गोवा का प्रतिनिधित्व किया है. 

जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिये खेलना चाहते हैं. एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया.MCA ने कहा हमसे एनओसी मांगी है और गोवा जाने का कारण निजी बताया है. जायसवाल के करीबी लोगों ने पुष्टि की कि वह मुंबई से गोवा खेलने के ल‍िए जाना चाहते हैं. 

पिछले सीजन में जायसवाल मुंबई के लिए खेले थे, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मैच न खेलने की स्थिति में घरेलू मैच खेलने का निर्देश दिया था. उन्होंने जम्मू -कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने 4 और 26 रन बनाए थे. 

Advertisement

rohit

इस वर्ष की शुरुआत में जायसवाल को भारत की चैम्प‍ियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें नॉन ट्रैवल र‍िजर्व वाली ल‍िस्ट में शामिल किया गया था. अब जायसवाल को 17 फरवरी को विदर्भ के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फिर से मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्होंने टखने में दर्द का हवाला देते हुए मैच की पूर्व संध्या पर मैच से बाहर रहने का फैसला किया था. 

जायसवाल अंडर-19 के दिनों से ही मुंबई के लिए खेलते रहे हैं और कुछ सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने के बाद वे सुर्खियों में आए. घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के कारण ही उन्हें दो साल पहले भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाई और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

बाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी पांच टेस्ट मैचों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर प्रभावित किया था, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. 

यशस्वी जायसवाल के आंकड़े

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक  36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 60.85 की औसत से 3712 रन बनाए हैं. उस दौरान उन्होंने 13 शतक जमाए. उनका उच्चतम स्कोर 265  है.

Advertisement

यशस्वी ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं. सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्होंने 52.88 के एवरेज से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं, उनका उच्चतम स्कोर 214* है. 

उन्होंने एक ही वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेला है. 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement