Yashasvi Jaiswal Praises Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धांसू प्रदर्शन किया और 5 मैचों में सबसे ज्यादा 712 रन जड़ दिए.
इस दौरान यशस्वी ने 2 दोहरे शतक भी लगाए. साथ ही 3 फिफ्टी जड़ीं. सीरीज के दौरान रोहित ने यशस्वी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि उन्हें अभी खेलने और सीखने दो. मगर अब यशस्वी ने कप्तान रोहित की जमकर तारीफ की है.
'ऐसे कई पल है जिन्हें मैं अभी नहीं बताऊंगा'
यशस्वी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'उनके (रोहित शर्मा) साथ ड्रेसिंग रूम में होना शानदार होता है. उनकी कप्तानी में खेलना जबरदस्त है. ऐसे कई पल है जिन्हें मैं अभी नहीं बताऊंगा. इन्हें मेरे साथ ही रहने दीजिए.'
अपनी बात रखते हुए यशस्वी ने आगे कहा, 'जिस तरह से वह (रोहित) सपोर्ट करते हैं, जिस तरह से वह बात करते हैं, बैटिंग करते हैं, चाहे जो कुछ हो, वह आपके साथ खड़े रहते हैं. मुझे लगता है कि अपने लीडर में ऐसी क्वालिटी होना अविश्वसनीय है. मैं उनसे सीखता रहूंगा.'
स्पिनर्स के खिलाफ खेलने के में काफी मदद की
टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जो रूट और शोएब बशीर लगातार जायसवाल को ऑफ साइड के बाहर फुल लैंथ पर बॉलिंग करा रहे थे. इससे यशस्वी को काफी परेशानी भी हो रही थी और वो स्ट्रगल करते दिख रहे थे. तब रोहित ने काफी मदद की थी और यशस्वी को ऑफ में शॉट लगाने से मना किया था.
यशस्वी ने कहा, 'वह (रोहित) आए और मुझसे कहा कि उस समय वह (ऑफ साइड वाला) शॉट ठीक नहीं है. अच्छा होगा सीधा शॉट मारा जाए. इसलिए मैं सीधे मारने की कोशिश कर रहा था. मैं आपसे कहना चाहूंगा कि उनकी आंखों से कुछ नहीं छूटता. उन्हें सब पता रहता है. यह बड़ी क्वालिटी है. उन्हें पता रहता है कि क्या चल रहा है. अलग लेवल है, उनके साथ रहने पर मजा आता है.'
IPL में कहर बरपाएंगे रोहित और यशस्वी
रोहित और यशस्वी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में खेलते नजर आएंगे. वे राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हैं. यहां पर वे जोस बटलर के साथ ओपनिंग की भूमिका निभाएंगे. दूसरी ओर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बतौर प्लेयर ही खेलते दिखेंगे. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब जिताए हैं. मगर इस बार उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है.