scorecardresearch
 

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने 54वीं बॉल पर खाता खोलकर बल्ला उठाया, तो साथियों ने इस तरह ली मौज

यशस्वी जायसवाल इन दिनों रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले खेल रहे. मुंबई के लिए खेलते हुए यशस्वी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में शतक जमाया...

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal (Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई के यशस्वी ने पहली पारी में शतक जमाया था
  • उत्तर प्रदेश के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी

IPL स्टार और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल इन दिनों रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक जमाया. हालांकि इस सेंचुरी के लिए यशस्वी को पिच पर काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, 20 साल के यशस्वी ने पहली पारी में 227 बॉल पर 100 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में यशस्वी को खाता खोलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी ने दूसरी पारी में 53 बॉल तक कोई रन नहीं बनाया था.

इसके बाद यशस्वी ने 54वीं बॉल पर चौका लगाकर दूसरी पारी में अपना खाता खोला. इस दौरान चौका लगाते ही यशस्वी ने मजाकिया अंदाज में बल्ला ऊपर उठाकर जश्न मनाया, मानो उन्होंने खाता नहीं खोला, बल्कि शतक पूरा किया हो. यशस्वी के इस जश्न में साथी प्लेयर भी शामिल हुए.

तीसरे दिन यशस्वी ने बनाए नाबाद 35 रन

साथी प्लेयर्स ने यशस्वी की जमकर मौज ली और उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में ही जमकर तालियां बजाईं. कुछ ने तो खड़े होकर तालियां बजाईं. यशस्वी भी मैदान से सभी को बल्ला दिखाते नजर आए. हालांकि पहली पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी ने मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 114 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए लिए. यानी 53 बॉल तक खाता नहीं खोल पाने वाले यशस्वी ने अगली 61 बॉल पर 35 रन जड़ दिए.

Advertisement

मुंबई ने उत्तर प्रदेश पर बनाई 346 रनों की लीड

मैच में मुंबई ने पहले 393 रन बनाए. इसमें यशस्वी के शतक का बड़ा योगदान रहा. उनके अलावा हार्दिक तोमर ने भी 115 रनों की पारी खेली. जवाब में उत्तर प्रदेश टीम 180 रन ही बना सकी और ढेर हो गई. इसके बाद दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई टीम ने 1 विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए. इस तरह मुंबई टीम को 346 रनों की लीड मिली.

 

Advertisement
Advertisement