पाकिस्तान ने गाले टेस्ट में वो कर दिखाया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी. श्रीलंका को उसी के होमग्राउंड पर पाकिस्तान ने टेस्ट मैच के आखिरी दिन 10 विकेट धो डाला. यासिर शाह ने दूसरी पारी में 76 रन देकर 7 विकेट झटके और श्रीलंकाई पारी 206 रनों पर सिमट गई.
पाकिस्तान ने जीत के लिए 90 रनों के आसान से लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. अहमद शहजाद 43 और मोहम्मद हफीज 46 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो सकता है लेकिन यासिर शाह के रिकॉर्ड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की.
खत्म हुआ 20 साल का इंतजार
यासिर शाह का यह गेंदबाजी स्पेल पिछले 20 साल में किसी भी पाकिस्तानी लेग स्पिनर की ओर से बेस्ट बॉलिंग फिगर है. चौथे दिन के दो विकेट के नुकसान पर 63 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम आखिरी दिन 206 रनों पर सिमट गई. इससे पहले, यासिर की फिरकी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हथियार डालने पर मजबूर किया. श्रीलंका को दिन का पहला झटका यासिर ने नाइट वॉचमैच दिलरुवान परेरा (0) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने (79) और लाहिरु थिरिमाने (44) ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.
वहाब रियाज ने थिरिमाने को यूनिस खान के हाथों कैच करा कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया. थिरिमाने के पवेलियन लौटने के साथ ही श्रीलंकाई विकेटों का पतन शुरू हो गया और यासिर ने इसमें सबसे अहम भूमिका निभाई. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (5) और करुणारत्ने यासिर के अगले शिकार हुए.
इसके बाद दिनेश चांडीमल (38) ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया लेकिन उन्हें निचले क्रम के किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. चांडीमल आखिरी बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. उनका विकेट भी यासिर शाह ने लिया. श्रीलंका ने अपने आखिरी सात विकेट केवल 74 रनों के अंदर गंवाए.
श्रीलंका की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाते हुए वहाब ने भी दो और जुल्फिकार बाबर ने एक विकेट हासिल किया. गौरतलब है कि श्रीलंका ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 417 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर 117 रनों की बढ़त हासिल की. इस जीत के साथ पाकिस्तान अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.