scorecardresearch
 

साल 2017: मिताली राज ने वनडे में पूरे किए थे 6000 रन, रचा था इतिहास

मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी.

Advertisement
X
मिताली राज
मिताली राज

Advertisement

क्रिकेट की जगत में 12 जुलाई 2017 का दिन वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक और कभी न भुलाए जाने वाला दिन बन गया. दरअसल, इसी दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी.

मिताली राज ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 183वें वनडे मैच में हासिल की थी. मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा था. एडवर्ड्स ने 191 वनडे मैचों में 5992 रन बनाए थे. एडवर्ड्स ने जहां 180 पारियों में इतने रन बनाए थे, वहीं मिताली ने उनसे 16 पारी कम यानी 164 पारियों में ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

अगर हम दुनिया के दिग्गज पुरुष बल्लेबाजों की बात करें तो 6 हजार रन पूरे करने के मामले में मिताली ने कई बड़े नामों को पछाड़ दिया है. मिताली ने 6 हजार रन अपने 183वें मैच की 164वीं पारी में पूरे किए. जबकि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 170वीं पारी में 6 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग ने 166 पारियों में अपने वनडे करियर के 6 हजार रन पूरे किए थे. पोंटिंग ने 2003 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए किंग्सटन में ये आंकड़ा पार किया था. वहीं भारत के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो उन्होंने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ 6 हजार रन पूरे किए थे. धोनी ने इसके लिए 166 पारियां खेली थीं.

इन महान क्रिकेटरों के अलावा विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हर्शल गिब्स, ब्रेंडन मैक्कुलम, दिलशान और अजहरुद्दीन समेत एलन बॉर्डर जैसे बल्लेबाजों को भी इस मायने में मिताली राज काफी पीछे छोड़ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement