'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने साल 2017 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने का करिश्मा किया. 13 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक (नाबाद 208 रन) जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
डबल सेंचुरी के बाद रोहित ने दिया फ्लाइंग किस, तो रो पड़ीं रीतिका
बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने 2 नवंबर 2013 को बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 209 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे.
13 नवंबर 2014 को रोहित ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया था. ईडन गार्डन्स पर रोहित ने अपनी 264 रन की पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.
बेमिसाल हिटमैन: रोहित लगातार 5वें साल टीम इंडिया के टॉप स्कोरर
मोहाली में रोहित ने 153 गेंद पर 208 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के भी लगाए. रोहित ने अपने पहले 100 रन पूरे करने के लिए जहां उन्होंने 115 गेंद खेली थीं. वहीं बाद के 100 रन उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर पूरे किए.
हिटमैन का अजूबा: एक रोहित शर्मा अकेले 2398 खिलाड़ियों पर हैं भारी
कप्तान के तौर पर वनडे में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा निजी स्कोर भारत के ही पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने 11 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 219 रनों की पारी खेली थी.
A captain's knock. @ImRo45 has looked in full flow and has marched on to a well-made century. ODI Century no. 16 #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/qWtwNpp7dr
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
कप्तान के तौर पर बेस्ट वनडे पारी
1. वीरेंद्र सहवाग – 219
2. रोहित शर्मा – 208*
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने की शुरुआत महान भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी. जिन्होंने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद अब तक वनडे में 6 दोहरे शतक और लग चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में अब तक लगाए गए दोहरे शतक
1. सचिन तेंदुलकर – 200* (2010)
2. वीरेंद्र सहवाग – 219 (2011)
3. रोहित शर्मा – 209 (2013)
4. रोहित शर्मा – 264 (2014)
5. क्रिस गेल – 215 (2015)
6. मार्टिन गप्टिल – 237* (2015)
7. रोहित शर्मा – 208* (2017)