इस साल फरवरी में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से मात देकर कीवियों की धरती पर इतिहास रच दिया था. भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था. टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया और द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई.
भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह की थी. भारत इससे पहले न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया था. भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी.
देखें- आजतक LIVE TV
तीन फॉर्मेट: 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम
टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध इंग्लैंड (1921)
वनडे इंटरनेशनल: वेस्टइंडीज विरुद्ध भारत (1983)
T20 इंटरनेशनल: भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड (2020)
दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था. इसी के साथ ही भारत ने 11 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती. टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले केएल राहुल को 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) - न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) - न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2019-2020) - भारत 5-0 से जीता