scorecardresearch
 

पापा योगराज को लगता है कि हेजल से शादी के बाद टीम इंडिया में होगी युवराज की वापसी

अप्रैल 2014 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले युवराज सिंह की एक बार फिर टीम में वापसी होगी. ये हम नहीं उनके पापा योगराज सिंह कह रहे हैं. उनका मानना है कि एक बार युवराज सिंह की शादी हेजल कीच से हो गई तो उसकी वापसी के द्वार खुद ब खुद खुल जाएंगे.

Advertisement
X
खबर है कि हेजल कीच के साथ जनवरी में विवाह के बंधन में बंधेंगे युवराज सिंह
खबर है कि हेजल कीच के साथ जनवरी में विवाह के बंधन में बंधेंगे युवराज सिंह

अप्रैल 2014 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले युवराज सिंह की एक बार फिर टीम में वापसी होगी. ये हम नहीं उनके पापा योगराज सिंह कह रहे हैं. उनका मानना है कि एक बार युवराज सिंह की शादी हेजल कीच से हो गई तो उसकी वापसी के द्वार खुद ब खुद खुल जाएंगे. दरअसल युवराज हेजल को अपने पिता से मिलवाने ले गए थे. उससे मिलकर योगराज सिंह ने कहा कि वो अपने बेटे की पसंद से खासे प्रभावित हुए. इसी दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वो राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में कामयाब हो जाएगा.

Advertisement

योगराज सिंह ने कहा, ‘मेरे बेटे ने उसे मुझसे मिलवाया और वो एक बेहद ही अच्छी लड़की है. मुझे पूरा यकीन है कि उससे शादी के बाद मेरे बेटे की किस्मत में बदलाव आएगा और वो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होगा. भारत के लिए खेलने के लिए वो सब कुछ उसके पास अब भी मौजूद है.’

धोनी ने युवी का करियर बर्बाद किया
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर युवराज के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर रहने की वजह महेंद्र सिंह धोनी को बताया. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद है जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने उसका करियर बिगाड़ दिया. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब मेरे दोस्त कपिल देव ने मेरा भारत के लिए खेलने का रास्ता बंद कर दिया था.’

दिलचस्प ये है कि योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया है और इससे पहले भी युवराज इसका खंडन करते रहे हैं. युवराज सिंह ने एक बार फिर कहा है कि धोनी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. युवी ने कहा, ‘मेरा इस बयान से कोई संबंध नहीं है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, धोनी की कप्तानी में खेलना मजेदार रहा है.’

Advertisement

कोहली में गांगुली की झलक
आंकड़े भी धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान बताते हैं लेकिन योगराज सिंह इससे सहमत नहीं हैं. वो मानते हैं कि ये सौरव गांगुली के विशेषतौर से पसंद किए क्रिकेटर हैं जिसकी वजह से धोनी को शानदार टीम मिली है.

योजराज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी भाग्यशाली रहे हैं कि उनकी टीम में कुछ मैच विनर क्रिकेटर मौजूद रहे हैं. लेकिन ये वो क्रिकेटर हैं जिन्हें सौरव गांगुली ने खास तौर पर चुना था. मेरे विचार से विराट कोहली गांगुली के सांचे में ढल रहे हैं और इन्होंने खास तौर पर मुझे बहुत प्रभावित किया है. मुझे लगता है कि वो अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

योगराज सिंह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति में भी देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि गांगुली अब बीसीसीआई के साथ जुड़ गए हैं.’

Advertisement
Advertisement