scorecardresearch
 

ड्रेसिंगरूम में धोनी से सबको प्यार हैः सुरेश रैना

बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को हुए आखिरी वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए सुरेश रैना ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में खुल कर उतरते हुए कहा कि परेशानियों से घिरे कप्तान और उसकी उपलब्धिों को सम्मान से देखा जाना चाहिए और धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना

बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को हुए आखिरी वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए सुरेश रैना ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में खुल कर उतरते हुए कहा कि परेशानियों से घिरे कप्तान और उसकी उपलब्धिों को सम्मान से देखा जाना चाहिए और धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है.

Advertisement

'ड्रेसिंगरूम में सबको धोनी से प्यार...'
रैना ने अपने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी का खुल कर बचाव किया जिनको बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार सीरीज हारने के लिए आलोचना का शिकार बनाया जा रहा है. रैना ने कहा, ‘उसने जो उपलब्धियां हासिल की हैं और धोनी का आप अनादर नहीं कर सकते. धोनी ने बीसीसीआई के लिए बहुत सी ट्रॉफियां जीती हैं इसके अलावा वह बहुत अच्छा इंसान है और ईमानदार व्यक्ति है. केवल एक सीरीज उसे खराब नहीं कर सकती. वह एक अच्छा लीडर है. ड्रेसिंगरूम में उसे सब प्यार करते हैं. उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. इसलिए कुछ समय इंतजार करें.’

'हम अब भी नंबर-2 टीम हैं...'
रैना ने कहा, ‘निश्चित तौर पर टीम का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा है. ये सीजन के अंतिम मैच थे. हम लोग नहीं जानते हैं कि हम आगे कब वनडे मैच खेलने वाले हैं. हमने इस फॉरमैट में बहुत अच्छा किया है. हम लोग अब भी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसा नहीं है कि कोई टीम एक सीरीज से अच्छी या खराब हो जाए.’

Advertisement

'धोनी ने उठाई हैं बहुत जिम्मेदारियां'
रैना ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने पर कहा, ‘जिस तरह उसने पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी की इससे पता चलता है कि नंबर चार उसके लिए कितना अहम है. उसने पिछले कुछ सालों में बहुत जिम्मेदारियां ली है और उन्होंने आज भी उसे दिखाया. उसने शिखर के साथ मिलकर हमें एक एक मजबूत आधार दिया.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement