ऋषभ पंत की कभी कभार इस बात के लिए आलोचना की जाती है कि वह अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन तक नहीं ले जाते. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के स्काउटिंग प्रमुख प्रवीण आमरे को लगता है कि यह आलोचना बेकार है, क्योंकि ‘आप इस तरह के विशेष खिलाड़ी की नैसर्गिक प्रतिभा को नियंत्रित नहीं कर सकते’.
आमरे ने पंत के बारे में कहा, ‘मैंने ऋषभ को तीन साल पहले देखा था (जब वह दिल्ली से जुड़ा था) और जब अब मैं उसे देखता हूं तो मुझे लगता है कि उसमें काफी अच्छी चीजें हुई हैं. उसमें वो ‘एक्स-फैक्टर’ है और वह अकेले दम पर मैचों में जीत दिला सकता है.’
Rutherford shoots Pant's foot https://t.co/Vul2Br7OT4 via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 11, 2019
पंत टीम के शीर्ष स्कोरर हैं, उसने 16 मैचों में 488 रन जुटाए हैं. एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पंत ने मैच विजयी पारी खेली थी, लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर पाए थे.
पंत आज के सहवाग, आप उन्हें टीम में चुनिए या न चुनिए, बोले ये दिग्गज
इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर आप उसकी फिनिशिंग काबिलियत के बारे में बात करते हो तो वह खुद ही इससे वाकिफ है (कि उसे अपनी टीम के लिए मैच जीत से समाप्त करने की जरूरत है. जब आप मैच विजेता हो तो आपको जीत तक ले जाना होता है. आप सुरक्षित क्रिकेट नहीं खेल सके, आपको जोखिम लेने होते हैं. इस तरह के खिलाड़ियों के साथ आपको उन्हें सही तरीके से ढालना होता है. आप उनकी नैसर्गिक प्रतिभा में छेड़छाड़ नहीं कर सकते.’
Game changer - Pant goes berserk in one Thampi over https://t.co/GqLFH09hiT via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 9, 2019
पंत ने कप्तान श्रेयस अय्यर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के साथ मिलकर अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
दिल्ली के आईपीएल 2019 में प्रदर्शन के बारे में आमरे ने कहा, ‘यह नतीजा शानदार है क्योंकि रिकी (पोंटिंग) और सौरव (गांगुली) की अगुवाई वाले प्रबंधन ने इस युवा टीम के मार्गदर्शन में काफी प्रयास किए हैं. अंत में हम दिल्ली के प्रशंसकों को सकारात्मक नतीजा दे पाए.’