scorecardresearch
 

नो बॉल पर नाराजगी जताई तो मैदान में स्टंप से पीटकर क्रिकेटर की हत्या

बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टंप से पीटकर जान ले ली. मामला सिर्फ इतना था कि उसने एक नोबाल को लेकर अंपायर को ताना मारा था.

Advertisement
X
स्टंप से पीटकर क्रिकेटर की जान ली
स्टंप से पीटकर क्रिकेटर की जान ली

Advertisement

बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टंप से पीटकर जान ले ली. मामला सिर्फ इतना था कि उसने एक नो बॉल को लेकर अंपायर को ताना मारा था.

16 साल के बाबुल शिकदार ढाका में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेल रहा था, जब उसकी हत्या कर दी गई.

स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि अंपायर ने नो बॉल देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. अंपायर ने पिछली गेंद को भी नो बॉल करार दिया था.

इसके शिकदार ने अंपायर पर ताना मार दिया और इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टंप उठाकर शिकदार को सिर के पीछे दे मारा. वह मैदान पर गिर गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement