scorecardresearch
 

युवा क्रिकेटर मुशीर का कमाल, 9 रनों पर चटकाए 9 विकेट

अंडर-14 टीम में चुने जाने के लिए वेरोक कप के लिए हुए ट्रायल के लिए नहीं चुने जाने से आहत एक 10 साल के युवा क्रिकेटर ने सेलेक्टर्स को अपनी प्रतिभा का बेहतरीन सबूत दे डाला.

Advertisement
X
अपने भाई सरफराज और पिता नौशाद के साथ मुशीर खान
अपने भाई सरफराज और पिता नौशाद के साथ मुशीर खान

अंडर-14 टीम में चुने जाने के लिए वेरोक कप के लिए हुए ट्रायल के लिए नहीं चुने जाने से आहत एक 10 साल के युवा क्रिकेटर ने सेलेक्टर्स को अपनी प्रतिभा का बेहतरीन सबूत दे डाला. मुंबई अंडर-14 टीम के लिए चुने जाने के लिए वेरोक कप के प्रदर्शन को सेलेक्टर्स तरजीह देते हैं और इसके लिए ट्रॉयल होता है. बाएं हाथ के स्पिनर मुशीर खान ने अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों के होश तो एक ओर उड़ाए ही दूसरी ओर उसने सेलेक्टर्स को भी अपनी स्पिन क्षमता का जवाब दे दिया. दादर यूनियन माटुंगा के लिए खेलते हुए मुशीर ने मशहूर आजाद मैदान पर विरार सेंटर के 9 बल्लेबाजों को चलता किया. सबसे मजेदार तो यह कि इस दौरान उन्होंने 14 ओवर फेंके और इसमें से 9 ओवरों में कोई रन नहीं बने. यानी मेडेन ओवर और रन भी उन्होंने केवल 9 ही दिए.

Advertisement

दादर यूनियन ने मैच में 239 रन बनाए और जब विरार की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मुशीर ने उसके एक भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. मुशीर की घातक गेंदबाजी की बदौलत पूरी विरार टीम 34 रनों पर ढेर हो गई. मैच में मुशीर का बॉलिंग फिगर रहा 14 ओवर, 09 मेडेन, 09 रन और 09 विकेट.

इतना ही नहीं मुशीर ने मैच में बल्ले से भी कमाल किया. उन्होंने माटुंगा की पारी के दौरान सबसे अधिक 48 रनों का योगदान दिया. इसके लिए उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया.

कौन हैं मुशीर खान?
अब आपको मुशीर के विषय में एक और जानकारी दे दें. मुशीर खान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए खेल रहे युवा क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं.


17 वर्षीय सरफराज खान वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 45 रनों की ऐसी धुंआधार पारी खेली की टीम के कप्तान विराट कोहली भी नतमस्तक हो गए.

Advertisement

क्या है वेरोक कप टूर्नामेंट का महत्व?
वेरोक कप टूर्नामेंट अपने 20वें संस्करण में पहुंच गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 टीम इसी टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाती है. 21 मई से यह टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. इसमें चार टीमें खेल रही हैं. सुनील गावस्कर XI, दिलीप वेंगसरकर XI, सचिन तेंदुलकर XI और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की एक टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत करती हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 21-22 मई को खेला गया और इसके अगले ही दिन यानी 23 मई को मुशीर ने यह कमाल किया. इस टूर्नामेंट के अगले मैच 25-26 और 28-29 मई को खेले जाने हैं.

Advertisement
Advertisement