इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने क्रिकेटर ने भद्रजनों के इस खेल को 19 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है.
यॉर्कशायर एकेडमी के प्लेयर बर्नी गिब्सन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है, ताकि वह किसी दूसरे क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाश सकें. विकेटकीपर गिब्सन की उम्र सिर्फ 15 साल 27 दिन थी जब उसने डरहम यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. यॉर्कशायर एकेडमी की ओर बर्नी का यह एक मात्र मैच था.
बर्नी को स्कूल की ओर से यह छूट मिली हुई थी कि वह खेलने के लिए साइंस, मैथ्स और धार्मिक शिक्षा की क्लासें छोड़ सकता है.
इससे पहले बर्नी ने फुटबॉल चैंपियनशिप की टीम लीड्स यूनाइटेड के साथ बतौर गोलकीपर चार साल बिताए थे. गिब्सन ने क्रिकेट से संन्यास के बाबत कहा, 'यह फैसला लेना काफी मुश्किल था.'
बर्नी ने यॉर्कशायर के खिलाड़ियों और स्टाफ को शुक्रिया कहते हुए कहा, '11 साल की उम्र से मैं इस क्लब के साथ जुड़ा, लेकिन अब मुझे करियर में बदलाव की ओर देखना होगा.'
क्रिकेट डेवलपमेंट के काउंटी डायरेक्टर इयान ड्यूज ने कहा, 'क्लब से जुड़े सभी लोगों ने बर्नी को शुभकामनाएं दी हैं.' उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह बर्नी का निर्णय है, हम उम्मीद करते हैं कि बर्नी की जिंदगी का अगला चैप्टर सफलताओं से भरा होगा.'