scorecardresearch
 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले बर्नी गिब्सन ने 19 साल की उम्र में लिया संन्यास

इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने क्रिकेटर ने भद्रजनों के इस खेल को 19 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है.

Advertisement
X
Barney Gibson
Barney Gibson

इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने क्रिकेटर ने भद्रजनों के इस खेल को 19 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है.

Advertisement

यॉर्कशायर एकेडमी के प्लेयर बर्नी गिब्सन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है, ताकि वह किसी दूसरे क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाश सकें. विकेटकीपर गिब्सन की उम्र सिर्फ 15 साल 27 दिन थी जब उसने डरहम यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. यॉर्कशायर एकेडमी की ओर बर्नी का यह एक मात्र मैच था.

बर्नी को स्कूल की ओर से यह छूट मिली हुई थी कि वह खेलने के लिए साइंस, मैथ्स और धार्मिक शिक्षा की क्लासें छोड़ सकता है.

इससे पहले बर्नी ने फुटबॉल चैंपियनशिप की टीम लीड्स यूनाइटेड के साथ बतौर गोलकीपर चार साल बिताए थे. गिब्सन ने क्रिकेट से संन्यास के बाबत कहा, 'यह फैसला लेना काफी मुश्किल था.'

बर्नी ने यॉर्कशायर के खिलाड़ियों और स्टाफ को शुक्रिया कहते हुए कहा, '11 साल की उम्र से मैं इस क्लब के साथ जुड़ा, लेकिन अब मुझे करियर में बदलाव की ओर देखना होगा.'

Advertisement

क्रिकेट डेवलपमेंट के काउंटी डायरेक्टर इयान ड्यूज ने कहा, 'क्लब से जुड़े सभी लोगों ने बर्नी को शुभकामनाएं दी हैं.' उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह बर्नी का निर्णय है, हम उम्मीद करते हैं कि बर्नी की जिंदगी का अगला चैप्टर सफलताओं से भरा होगा.'

Advertisement
Advertisement