scorecardresearch
 

India vs Pakistan: 'वर्ल्ड कप में भारत से मैच का बहिष्कार हो...', जय शाह के बयान पर भड़क गया PAK दिग्गज

टीम इंडिया को इसी हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. मगर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान और पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने इसको लेकर बयान दिया है. जय शाह के बयान से नाराज कामरान ने कहा कि पाकिस्तान टीम को भारत से कोई भी मैच नहीं खेला चाहिए...

Advertisement
X
Rohit Sharma and Babar Azam (Twitter)
Rohit Sharma and Babar Azam (Twitter)

India vs Pakistan: क्रिकेट फैन्स को इसी हफ्ते होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. मगर इसी बीच एक दुखी करने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने वाले जय शाह के बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी टीम से कहा है कि भारत के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए. 

Advertisement

दरअसल, अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है, जिसमें भारतीय टीम को भी खेलना है. मगर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और सईद अनवर समेत कईयों का बयान सामने आया है.

क्लिक करें: 'यदि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतती है, तो...' सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़ 

अब इसी मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान और पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी बयान दिया है. युनूस खान ने पाकिस्तानी चैनल के प्रोग्राम में कहा, 'जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैं पीसीबी से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की अपील करूंगा. जैसा कि हमने पहले भी किया है (जब न्यूजीलैंड ने 11 घंटे पहले ही पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था) और आपने देखा कि फिर बाद में उन्हीं टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर वे (बीसीसीआई) अपने फैसले पर अडिग रहते हैं, तो हमें भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. यदि भारतीय टीम एशिया कप में नहीं खेलती है, तो हमें भी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर नहीं जाना चाहिए. और ना ही एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार रहना चाहिए.'

पाकिस्तान को भारत से कहीं भी कोई मैच नहीं खेलना चाहिए

वहीं, कामरान अकमल ने कहा, 'मेरा मानना है कि जय शाह के बयान की उम्मीद नहीं थी. जबकि हाल ही में उन्होंने एशिया कप में ही भारत-पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में जाकर देखा था. मुझे लगता है कि उन्हें खेल को राजनीति में लाने से बचना चाहिए. एशिया कप की मेजबानी सिर्फ पाकिस्तान में ही होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ कहीं भी कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए. चाहे आईसीसी इवेंट हों, एशिया कप हो या 23 अक्टूबर को होने वाला अगला मैच.'

इसी हफ्ते होना है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा. भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान फुल स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Advertisement
Advertisement