scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप के बाद ODI से लूंगा संन्यासः यूनुस खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज यूनुस खान ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो वर्ल्ड कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि 37 वर्षीय यह बल्लेबाज टेस्ट मैचों में खेलता रहेगा.

Advertisement
X
यूनुस खान
यूनुस खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज यूनुस खान ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो वर्ल्ड कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि 37 वर्षीय यह बल्लेबाज टेस्ट मैचों में खेलता रहेगा.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं 2015 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा. टेस्ट क्रिकेट खेलता रहूंगा.' वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में यूनिस को शुरुआत में उतारा गया था लेकिन वह मोहम्मद शमी की गेंद पर मात्र छह रन के स्कोर पर आउट हो गए थे.

उन्होंने ट्वीट्स किएः



गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यूनुस को जमकर लताड़ा था. शोएब ने कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बेहतरी के लिए यूनुस को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. वह पाकिस्तान की तरफ से 15 साल के अपने करियर में 263 वनडे मैच खेल चुके हैं और 31.31 के औसत से 7203 रन बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement