सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान ने संकेत दिये हैं कि वह टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक और मुख्य कोच वकार यूनुस के व्यवहार से खुश नहीं हैं. यूनुस ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर किसी का नाम लिए बिना संकेत दिए कि कप्तान और कोच ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.
कोच और कप्तान से नाखुश
उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि यदि मैंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में वे 177 रन नहीं बनाए होते तो फिर मेरे साथ क्या होता. पूरी संभावना थी कि मुझे बाहर कर दिया जाता. लेकिन सीनियर खिलाडि़यों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. मैंने हमेशा पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है.' उनकी इस टिप्पणी से इन अफवाहों को बल मिला है कि खिलाड़ी मिसबाह और वकार के व्यवहार से खुश नहीं हैं. पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं भी घटी हैं जब इन दोनों ने ड्रेसिंग रूम में खुलेआम खिलाडि़यों को लताड़ा.
वनडे से बाहर किए जाने पर गुस्सा
अपने करियर में अब तक 101 टेस्ट और 264 वनडे खेलने वाले यूनुस ने कहा कि वह वनडे टीम से बाहर किये जाने भी खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैं वनडे क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकता हूं. मुझमें क्या गलत है. क्या मैं फिट नहीं हूं या अच्छा बल्लेबाज नहीं हूं. यदि मुझे हाल में जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जाता तो मैं रन बनाता.'
इनपुट: भाषा