पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने राष्ट्रीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान को केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.
यूनिस को टेस्ट पर देना चाहिए ध्यान
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि यदि यूनिस केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देते हैं और 50 ओवरों की क्रिकेट में खेलने का विचार छोड़ देते हैं तो यह बेहतर होगा. अकरम ने कहा, 'क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के बीच स्पष्ट संवादहीनता है और यूनिस लगातार यह क्यों दोहरा रहा है कि वह 50 ओवरों की क्रिकेट में खेलना चाहता है. मेरा मानना है कि बेहतर होता कि बोर्ड और चयनकर्ता यूनिस के साथ बैठकर विशेषकर वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनके भविष्य की योजनाओं पर बात करते.
इनपुट: भाषा