scorecardresearch
 

पीएसएल ड्राफ्ट: नहीं बिके यूनिस खान, मिसबाह इस्लामाबाद से जुड़े

पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर यूनिस खान को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के पहले दिन सोमवार को कोई खरीददार नहीं मिला जबकि कप्तान मिसबाह उल हक को इस्लामाबाद फ्रेंचाइजी ने खरीदा.

Advertisement
X
यूनिस खान और मिसबाह उल हक
यूनिस खान और मिसबाह उल हक

Advertisement

पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट क्रिकेटर यूनिस खान को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के पहले दिन सोमवार को कोई खरीददार नहीं मिला जबकि कप्तान मिसबाह उल हक को इस्लामाबाद फ्रेंचाइजी ने खरीदा.

यूनिस को किसी ने नहीं खरीदा
यूनिस को शीर्ष प्लैटिनम वर्ग में रखा गया था जिसमें खिलाडि़यों को 80 हजार से 145000 डालर की राशि मिलनी थी. उन्होंने यहां डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में शतक भी जड़ा लेकिन इसके बावजूद लाहौर में हुए ड्राफ्ट में उन्हें किसी टीम ने नहीं चुना. प्लैटिनम टेस्ट कप्तान मिसबाह को इस्लामाबाद यूनाईटेड फ्रेंचाइजी ने खरीदा और दुबई तथा शारजाह में चार फरवरी से शुरू हो रही पीएसएल के लिए अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया.

मलिक, गेल और वॉटसन बिके
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुए खिलाडि़यों के ड्राफ्ट के पहले दिन पाकिस्तान के टी20 के कप्तान शाहिद अफरीदी को पेशावर जल्मी फ्रेंचाइजी ने खरीदा जबकि कराची किंग्स ने आलराउंडर शोएब मलिक पर दांव लगाया. इस्लामाबाद यूनाईटेड ने ऑस्ट्रेलिया को शेन वॉटसन को आइकन खिलाड़ी के रूप में खरीदा जबकि क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इंग्लैंड के केविन पीटरसन को अपनी टीम से जोड़ा. लाहौर कलंदर्स ने आइकन खिलाड़ी के रूप में क्रिस गेल को चुना.

Advertisement

बोली के दूसरे दिन बिक सकते हैं यूनिस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि खिलाडि़यों का ड्राफ्ट कल जारी रहेगा और पांच फ्रेंचाइजी में से कोई भी यूनिस को उसी या कम बोली राशि में अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं. बाएं हाथ के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को गोल्ड वर्ग में रखा गया था और उन्हें कराची फ्रेंइचाइजी ने चुना. पहले दिन के ड्राफ्ट के बाद

फ्रेंचाइजी टीमें इस प्रकार हैं
कराची किंग्स
मिकी आर्थर मुख्य कोच), शोएब मलिक, साकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, इमाद वसीम, रवि बोपारा, लेंडल सिमंस, मोहम्मद आमिर, बिलावल भट्टी और जेम्स विन्स.

पेशावर जल्मी
मोहम्मद अकरम (मुख्य कोच), शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, डेरेन सैमी, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, क्रिस जोर्डन, तमीम इकबाल, जुनैद खान और जिम एलेनबी.

इस्लामाबाद यूनाईटेड
डीन जोन्स (मुख्य कोच), शेन वॉटसन, आंद्रे रसेल, मिसबाह उल हक, सैमुअल बद्री, मोहम्मद इरफान, ब्रैड हैडिन, शरजील खान, मोहम्मद समी और खालिद लतीफ.

लाहौर कलंदर्स
पैडी अपटन (मुख्य कोच), क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, उमर अकमल, मोहम्मर रिजवान, यासिर शाह, शोएब मकसूद, मुस्तफिजुर रहमान, केवोन कूपर और कैमरन डेलपोर्ट.

क्वेटा ग्लैडिएटर्स
मोइन खान (मुख्य कोच), केविन पीटरसन, सरफराज अहमद, अहमद शहजाद, अनवर अली, जेसन होल्डर, ल्यूक राइट, जुल्फिकार बाबर, उमर गुल और एल्टन चिगुंबुरा.

Advertisement
Advertisement