scorecardresearch
 

जब यूनुस खान ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया था, PAK के पूर्व कोच ने सुनाई आपबीती

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने दावा किया कि एक बार जब उन्होंने पूर्व कप्तान यूनुस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था.

Advertisement
X
Former captain Younis Khan (File photo)
Former captain Younis Khan (File photo)

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने दावा किया कि एक बार जब उन्होंने पूर्व कप्तान यूनुस खान को कुछ सलाह देने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया था. जिम्बाब्वे के फ्लावर से तब पूछा गया कि उनके कोचिंग करियर के दौरान उन्हें किन मुश्किल खिलाड़ियों से सामना करना पड़ा, तो 49 साल के कोच ने यूनुस से जुड़ी घटना याद की.

ग्रांट फ्लावर 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच रहे थे. फ्लावर इस समय श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच हैं. उन्होंने ‘फॉलोइंग ऑन क्रिकेट पॉडकास्ट’ पर अपने भाई एंडी और मेजबान नील मैंथोर्प के साथ बातचीत में कहा, ‘यूनुस खान...उन्हें सिखाना काफी कठिन है.’

नहीं रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज एवर्टन वीक्स, 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

उन्होंने कहा, ‘मुझे ब्रिस्बेन की एक घटना याद है, टेस्ट मैच के दौरान सुबह के नाश्ते पर मैंने उसे कुछ बल्लेबाजी सलाह देने की कोशिश की...लेकिन उसे मेरी सलाह अच्छी नही लगी और वह चाकू मेरी गर्दन तक ले आया, मिकी आर्थर साथ ही बैठे थे, जिन्हें बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा.’

Advertisement

grant_070220075823.jpgग्रांट फ्लावर (फाइल फोटो)

यूनिस को हाल में इंग्लैंड के दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 52.05 की औसत से 10,099 रन बनाए हैं. फ्लावर ने कहा, ‘हां, यह दिलचस्प रहा. लेकिन यह कोचिंग का हिस्सा है. इससे यह यात्रा काफी मुश्किल हो जाती है और मैंने इसका सचमुच लुत्फ उठाया है. मुझे अभी काफी कुछ चीजें सीखनी हैं. लेकिन में काफी भाग्यशाली हूं कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं.’

ENG vs WI: कोच सिमंस के पद को खतरा नहीं, मिला विंडीज बोर्ड का साथ

यह घटना 2016 में ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती टेस्ट के दौरान हुई थी, जिसमें यूनुस पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और फिर दूसरी पारी में 65 रन बनाने में सफल रहे थे. उन्होंने इस दौरे का अंत तीसरे टेस्ट में 175 रनों की नाबाद पारी के साथ किया था. पाकिस्तान हालांकि इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 0-3 से गंवा बैठा था.

फ्लावर ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को भी दिलचस्प किरदार बताया. उन्होंने कहा, ‘वह काफी कुशल बल्लेबाज हैं, लेकिन काफी बगावती हैं. हर टीम में कोई विद्रोह करने वाला होता है. कभी कभार यह चीज उन्हें अच्छा खिलाड़ी बना देती है, कभी कभार ऐसा नहीं होता.’

Advertisement
Advertisement