अगर आप ये सोचते हैं कि फैन होने के नाते मैदान पर किसी भी क्रिकेटर को भला-बुरा कहने का हक है तो संभल जाइए. वडोदरा में एक क्रिकेट फैन को अपनी इस हरकत की कीमत थप्पड़ खाकर चुकानी पड़ी. खबर है कि विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने एक फैन के व्यवहार से इस कदर नाराज हो गए कि उसे तमाचे जड़ दिया.
हुआ यूं कि वडोदरा में बड़ोदा और जम्मू कश्मीर के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले के दौरान एक युवा प्रशंसक पवेलियन में बैठकर क्रिकेटरों पर भद्दी टिप्पणियां कर रहा था. वह बार-बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.
बडोदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव स्नेहल पारिख ने कहा, 'मैच के दौरान एक युवा शख्स क्रिकेटरों पर भद्दी टिप्पणियां कर रहा था. जब यूसुफ पठान और अंबाती रायडू बल्लेबाजी कर रहे थे तो ये शख्स चीख-चीखकर उल्टी सीधी बातें कर रहा था. पठान इस व्यवहार से खासे नाराज हुए. इसलिए आउट होने के बाद उन्होंने इस लड़के को ड्रेसिंग रूम में बुलाया और कथित तौर पर दो तमाचे जड़ दिए.'