टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी का सम्मान करें.
युवराज ने ट्विटर पर इस ओर फैंस के लिए लिखा है, 'हार-जीत में हमारा समर्थन करने वाले असली भारतीय प्रशंसको, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जीवन का सम्मान करें.'
To all our real Indian fans who support us in our wins and loses ! Let's respect @imVkohli and @AnushkaSharma personal life
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) March 29, 2015
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान अनुष्का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थी. प्रशंसकों ने उन्हें इस मैच में कोहली के विफल रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया. भारत यह मैच 95 रन से हार गया.
Someone who's scored 5 hundreds on Aus tour deserves much more respect and support from his fans !
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) March 29, 2015
साल 2011 में हुए पिछले विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज को इस बार के विश्व कप में टीम में जगह नहीं मिली. उन्होंने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच शतक जड़ने वाला प्रशंसकों से अधिक सम्मान और समर्थन का हकदार है. मुझे यकीन है कि आगामी समय में वह बार-बार अपने देश के लिए चमकेगा.' बालीवुड ने भी ट्विटर पर अनुष्का का समर्थन किया है.-इनपुट भाषा से