भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचिक मुकाबले में सिक्सर किंग युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. युवराज ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए. लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का दिल जीत लिया.
कैंसर पीड़ितों के नाम पारी युवराज ने अपनी इस पारी और मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड को कैंसर पीड़ितों को समर्पित किया. युवी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. युवी ने लिखा कि कैंसर सर्वाइवर दिन के मौके पर मैं अपनी पारी उन्हें समर्पित करता हूं, और लंदन हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता हूं.
My innings on #CancerSurvivorDay is dedicated to all the heroes & survivors. Also my thoughts & Prayers to all impacted in #londonattack pic.twitter.com/x9sFn6OMf1
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 4, 2017
Great team effort, studded with some outstanding individual performances. Well done Team India. @imVkohli @imjadeja @YUVSTRONG12 @ImRo45 👏
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) June 4, 2017
@YUVSTRONG12 Congrats Yuvi Paaji, for the Smashing Performance and being named Man-of-the-Match pic.twitter.com/ZyHaSqekjn
— Ishant Sharma (@ImIshant) June 4, 2017
Well done to all the artist that have donated their time to perform for the people of Manchester. 👏👍 #OneLoveManchester
— David Warner (@davidwarner31) June 4, 2017
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया. 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी. आखिरी बैट्समैन खेलने ही नहीं आया. जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया. भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए. भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए.