scorecardresearch
 

बर्मिंघम में युवराज को मिला अपना बिछड़ा हुआ भाई, BCCI ने भी ट्वीट कर यूं ली चुटकी

क्रिकेट की दुनिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह के लिए गुरुवार का दिन बेहद ही खास था.

Advertisement
X
युवराज सिंह अपने हमशक्ल के साथ
युवराज सिंह अपने हमशक्ल के साथ

Advertisement

क्रिकेट की दुनिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह के लिए गुरुवार का दिन बेहद ही खास था. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल युवराज का 300वां वनडे था और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत भी हासिल की. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. वैसे टीम इंडिया की जीत के बाद युवराज सिंह एक बेहद ही खास फैन से मिले. खास इसलिए क्योंकि युवराज का ये फैन युवराज सिंह का हमशक्ल था. युवराज ने अपने हमशक्ल के साथ फोटो खिंचवाई जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया.

यें भी पढ़ें चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश पर भारत की शानदार जीत के 4 अहम फैक्टर

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है ‘YUVSTRONG12 X 2′. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस तस्वीर को 9 हजार लाइक मिल चुके हैं और एक हजार से ज्यादा बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है, लेकिन युवराज को ऐसा लगता है कि उनके जैसा कोई और नहीं. तभी तो उन्होंने बीसीसीआई के इस ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह दिया.

Advertisement

आपको बता दें युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 300 वनडे खेल लिए हैं. 3 अक्टूबर 2000 को युवराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में ही अपना डेब्यू मैच खेला था, और अब चैंपियंस ट्रॉफी में ही उन्होंने अपना 300वां वनडे मैच खेला. हालांकि इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन टीम को जबर्दस्त जीत जरूर मिली. युवराज सिंह ने 300 वनडे में 36.84 के औसत से 8622 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. युवराज सिंह ने 111 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

Advertisement
Advertisement