टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में बधाई दी है. युवराज ने हेजल के साथ अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस फोटो के कैप्शन में युवी ने लिखा, 'हाय हेजी, आज तुम्हारा जन्मदिन है. जन्मदिन मुबारक हो, खूब सारा प्यार और तुम्हें हर खुशी मिले. इस खूबसूरत मौसम में मेरे साथ सैर के लिए शुक्रिया.'
हेजल अब 31 साल की हो गई हैं और इस खास मौके को उन्होंने अपने पति के साथ मस्तीभरे अंदाज में मनाया. गौरतलब है कि युवराज सिंह की शादी हेजल कीच के साथ 30 नवंबर 2016 को हुई थी. शादी के बाद हेजल ने अपना नाम गुरबसंत कौर कर लिया था.
युवराज सिंह ने हाल ही में क्रिकेट करियर से संन्यास लेने की बात पर मीडिया से बातचीत में कहा कि 2019 के बाद फैसला करूंगा. युवराज सिंह ने कहा था कि वह 2019 तक क्रिकेट खेलते रहेंगे और उसके बाद संन्यास पर फैसला लेंगे.
युवराज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था. उन्होंने कहा कि आईपीएल का आगामी सीजन उनके लिए काफी अहम है, क्योंकि इसमें अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्ड कप 2019 खेलने का उनका दावा पुख्ता होगा.