scorecardresearch
 

युवराज ने वाइफ हेजल को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में बधाई दी है.

Advertisement
X
युवराज और हेजल
युवराज और हेजल

Advertisement

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में बधाई दी है. युवराज ने हेजल के साथ अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस फोटो के कैप्शन में युवी ने लिखा, 'हाय हेजी, आज तुम्हारा जन्मदिन है. जन्मदिन मुबारक हो, खूब सारा प्यार और तुम्हें हर खुशी मिले. इस खूबसूरत मौसम में मेरे साथ सैर के लिए शुक्रिया.'

Hey hazzy it’s your bday !😍🎂💓 happy bday my lovely wish lots of love and happiness love you always 😘😘😘❄️❄️❄️ and thanks for making me walk in this lovey weather 🤒😬🤕 @hazelkeechofficial

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

हेजल अब 31 साल की हो गई हैं और इस खास मौके को उन्‍होंने अपने पति के साथ मस्‍तीभरे अंदाज में मनाया. गौरतलब है कि युवराज सिंह की शादी हेजल कीच के साथ 30 नवंबर 2016 को हुई थी. शादी के बाद हेजल ने अपना नाम गुरबसंत कौर कर लिया था.

Advertisement

युवराज सिंह ने हाल ही में क्रिकेट करियर से संन्यास लेने की बात पर मीडिया से बातचीत में कहा कि 2019 के बाद फैसला करूंगा. युवराज सिंह ने कहा था कि वह 2019 तक क्रिकेट खेलते रहेंगे और उसके बाद संन्यास पर फैसला लेंगे.

युवराज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था. उन्होंने कहा कि आईपीएल का आगामी सीजन उनके लिए काफी अहम है, क्योंकि इसमें अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्ड कप 2019 खेलने का उनका दावा पुख्ता होगा.

Advertisement
Advertisement