scorecardresearch
 

Yuvraj Singh Six Sixes: ... जब एंड्रयू फ्लिंटॉफ के भद्दे इशारे पर आगबबूला हो गए थे युवराज सिंह, ऐसे लिया था बदला

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 19 सितंबर का दिन काफी खास है. 15 साल पहले इसी दिन युवराज सिंह ने डरबन के मैदान पर इतिहास रचा था. ओवर में छह छक्के लगाने के अलावा युवी ने उस मैच में एक और रिकॉर्ड बनाया था. बाएं हाथ के इस बैटर ने सिर्फ12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट इतिहास में 19 सितंबर का दिन काफी खास है. 15 साल पहले आज ही के दिन यानी कि 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने डरबन के मैदान पर इतिहास रचा था. साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. तब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफ्रीकी धुरंधर हर्शल गिब्स के बाद एक ओवर में छह छक्के मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे.

Advertisement

पारी के 19वें ओवर में जड़े 6 छक्के

टी20 वर्ल्ड कप के उस 21वें मैच में भारत की पारी का 18वां ओवर जारी था, एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी युवराज के साथ कहा सुनी हो गई थी. दरअसल, फ्लिंटॉफ ने युवराज की तरफ भद्दे इशारे किए थे, लेकिन उसका खामियाजा ब्रॉड को भुगतना पड़ा. 19वें ओवर में युवराज ने ब्रॉड की सभी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवी को बस देखते रहे.

युवराज सिंह ने फ्लिंटॉफ के साथ हुए उस विवाद पर कहा था, 'मुझे याद है कि मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को दो चौके जड़े और जाहिर तौर पर उसे यह पसंद नहीं आया होगा. फ्लिंटॉफ ने मुझे कहा था, 'इधर आओ मैं तेरी गर्दन तोड़ दूंगा.' युवराज ने बताया कि वो लड़ाई काफी ज्यादा गंभीर थी. मेरा मन हुआ कि मैं हर गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दूं.'

Advertisement

12 गेंदों में फिफ्टी, इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड

युवराज ने सिर्फ12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रिकॉर्ड है. युवी ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके मारे. युवी की पारी के दम पर ही भारत ने उस मैच में 218/4 रनों का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 18 रनों से मात दी थी. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

सिर्फ टी20 की बात करें, तो क्रिस गेल ने 2016 में बिग बैश लीग में 12 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. वहीं अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने साल 2018 के अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. लेकिन टी20 इंटरनेशनल सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के ही नाम है. 

स्टुअर्ट ब्रॉड का सालों बाद आया रिएक्शन

युवराज के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा, 'युवी ने मुझे 6 छक्के जड़कर गेंदबाज बना दिया. जिस वक्त उन्होंने मुझे 6 छक्के मारे थे, उस वक्त मैं 21 साल का था. मुझे उस समय डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं था. उस मैच में युवराज गेंद को बहुत अच्छी तरह हिट कर रहे थे. उस दिन स्लोअर-यॉर्कर कोई भी डिलिवरी मेरा साथ नहीं दे रही थी.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement