क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ व्यस्त हैं. मुंबई इंडियंस के आइकन तेंदुलकर का मंगलवार को एक दिग्गज क्रिकेटर ने पैर पकड़ लिया. दिल्ली डेयरडेविल्स के युवराज सिंह ने मैदान पर तेंदुलकर के पैर पकड़ लिए.
मस्ती मस्ती में युवी ने जैसे ही तेंदुलकर का पैर पकड़ा, वो भी पैर छुड़ाने लगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया. यह पहला मौका नहीं है जब युवी ने तेंदुलकर के पैर पकड़े हैं.
इससे पहले पिछले साल ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए स्पेशल मैच में भी युवी ने तेंदुलकर के पैर छुए थे. युवी अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो तेंदुलकर को बड़े भाई जैसा मानते हैं . इन दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं.
2011 में टीम इंडिया ने जब वर्ल्ड कप जीता था तब दोनों ही टीम का हिस्सा थे.