सबके चहेते नेहरा जी यानी आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया ने आशीष नेहरा को जीत के साथ विदाई दी. पूर्व खिलाड़ियों समेत कई दिग्गजों ने आशीष नेहरा को उनके करियर के लिए बधाई दी. लेकिन उनके साथी युवराज सिंह ने उनका एक राज खोल दिया.
युवराज ने अपने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उन्हें 'पोपट' कहकर बुलाते थे. क्योंकि, वह काफी बोलते थे. युवी ने लिखा कि वह पानी के अंदर रहकर भी बोल सकते हैं, जब भी आप उनके साथ रहें कभी बोर नहीं हो सकते हो. वह आपको काफी हंसाएंगे.
युवराज ने बताया कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. उनके खेलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने 30-40 बार एंकल पर बर्फ लगाई, टेपिंग की और फिर मैच खेला. उसी मैच में उन्होंने 6 विकेट लिए थे और भारत ने इंग्लैंड को 82 रन से हराया था.
बता दें कि मैच के बाद पूरी टीम ने उन्हें कंधे पर बैठाकर पूरा मैदान घुमाया था. आशीष नेहरा मैदान में जिस एंड (छोर) से गेंदबाजी करने उतरे वह उनके ही नाम का था. कोटला स्टेडियम में एक एंड का नाम आशीष नेहरा एंड रखा गया है. आशीष ने बुधवार को उसी एंड से गेंदबाजी की. यह फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है. आपको बता दें कि नेहरा ने मैच में चार ओवर किए और 29 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया.
कुछ ऐसा रहा नेहरा का क्रिकेट करियर
1. टेस्ट: 17, विकेट 44 , बेस्ट 4/72
2. वनडे: 120, विकेट 157, बेस्ट 6/23
3. टी-20 इंटरनेशनल: 27, विकेट 34, बेस्ट 3/19
नेहरा : आईपीएल करियर
88 मैच, विकेट 106, बेस्ट 4/10