scorecardresearch
 

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli: युवराज सिंह ने विराट कोहली को गिफ्ट किया गोल्डन बूट, इमोशनल लेटर में लिखा- मेरे लिए तू चीकू है

भारतीय टीम के 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक भावुक संदेश लिखा है.

Advertisement
X
Yuvraj Singh withVirat kohli (Getty)
Yuvraj Singh withVirat kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवराज ने लिखा- अब आप महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में
  • विराट कोहली के क्रिकेट करियर की जमकर की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भावुक संदेश लिखा है. इस संदेश में युवराज सिंह ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर तारीफ के पुल बांधे हैं. युवराज सिंह ने लिखा कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर को उभरते हुए देखा है.

Advertisement

युवराज ने साथ ही विराट कोहली के अनुशासन और खेल को लेकर उनके समर्पण की भी तारीफ की है. युवराज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली. 

युवराज को लिखा विराट को खत

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने खत में लिखा, 'विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है. आप उस एक युवा लड़के से शुरू होकर जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है. अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं.' 

इन खत के साथ युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किया. युवराज ने लिखा कि आपके योगदान के लिए मेरी तरफ से एक गोल्डन बूट गिफ्ट.

Advertisement

टीम इंडिया को 2 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साथ ही लिखा कि, 'आपका नेट्स में अनुशासन, फील्ड में आपका पैशन, और खेल के प्रति आपका समर्पण हमारे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए नीली जर्सी और बल्ला पकड़ने के प्रेरित करता है.' विराट कोहली मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. 

हाल ही में विराट कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ी है. इस फॉर्मेट में विराट कोहली का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम माना जाता है. विराट कोहली की कप्तानी  में ही भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. विराट की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'आपने हर साल अपने खेल को आगे बढ़ाया है, आपने अपने खेल से काफी कुछ पाया है. आप एक महान कप्तान और लीडर रहे हैं.' 

 

 

Advertisement
Advertisement