ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धमाकेदार टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर शुभमन गिल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.
ऑस्ट्रेलिया में गिल ने किया धमाका
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 259 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान 91 रन शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर रहा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था.
बता दें कि इस मैच को जीतकर भारत ने 33 साल से गाबा के मैदान पर चलते आ रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया था. साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा भी किया था.
ये भी पढ़ें- ईदगाह में नंगे पांव क्रिकेट खेलने से गाबा के सिकंदर तक...अविश्वसनीय है सिराज की कहानी
युवराज सिंह के कारण किया कमाल
शुभमन गिल ने मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे घातक गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए. शुभमन गिल ने अपनी इस बेहतरीन बल्लेबाजी का क्रेडिट पूर्व स्टार ऑलराउंडर और भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह को दिया है.
युवराज ने गिल को कराई काफी मेहनत
शुभमन गिल और युवराज सिंह दोनों ही पंजाब से हैं, ऐसे में दोनों ही एक-दूसरे के काफी करीब हैं. शुभमन गिल को युवराज सिंह अपना छोटा भाई मानते हैं. शुभमन गिल ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'युवी पाजी के साथ IPL से पहले किया गया कैंप काफी महत्वपूर्ण रहा. इस कैंप के दौरान, उन्होंने मुझे चिन म्यूजिक को किस तरह से फेस करना है उसके लिए तैयार किया.'
100 से ज्यादा शॉर्ट पिच गेंदें फेंकते थे
शुभमन गिल ने कहा, 'युवराज सिंह मुझे अलग-अलग एंगल से 100 से ज्यादा शॉर्ट पिच गेंदें फेंकते थे और इससे मुझे काफी मदद मिली.' शुभमन गिल ने कहा, 'भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करना मेरी लिए एक बड़ी बात है. मैं थोड़ा सा नर्वस था, लेकिन हर पारी के बाद मेरे अंदर आत्मविश्वास आता गया.'
ब्रिस्बेन में शतक पूरा नहीं कर पाने पर शुभमन गिल ने कहा, 'शतक बनाना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि हो सकती थी. मैं क्रीज पर सेट हो चुका था और मुझे शतक पूरा करना चाहिए था, लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया.'
युवी के बल्ले से किया कमाल!
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुभमन गिल जिस बैट से खेल रहे थे, उसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी. कहा जा रहा था कि शुभमन गिल युवराज सिंह के बल्ले से खेल रहे थे.
शुभमन गिल जिस बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा रहे थे. उस पर YouWeCan फाउंडेशन का स्टिकर लगा हुआ था. YouWeCan फाउंडेशन युवराज सिंह का NGO है, जो कैंसर रोगियों की मदद करता है.
2011 वर्ल्ड कप के बाद जब युवराज सिंह ने अमेरिका में जाकर अपने कैंसर का इलाज कराया था, इसके बाद उन्होंने YouWeCan फाउंडेशन की शुरुआत की जो कैंसर से पीड़ित लोगों की हर जरूरत को पूरा करता है. शुभमन गिल और युवराज सिंह पंजाब की रणजी टीम में साथ खेल चुके हैं.