19 सितंबर, 2007. ठीक 10 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह ने इतिहास रचा था. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे. युवराज टी-20 इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
क्या हुआ था...?
भारत की पारी का 18वां ओवर था, इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी युवराज सिंह के साथ कहा सुनी हो गई थी. लेकिन उसका खामियाजा भुगतना पड़ा स्टुअर्ट ब्रॉड को. 19वें ओवर में युवराज ने हर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. क्रीज की दूसरी ओर खड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी युवी को देखते रहे.
यहां देखें वीडियो...6, 6, 6, 6, 6, 6#OnThisDay in 2007, @YUVSTRONG12 made T20I history. pic.twitter.com/UBjyGeMjwE
— ICC (@ICC) September 19, 2017
युवराज ने इस दौरान मात्र 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. युवी ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके मारे. युवी की पारी के दम पर ही भारत ने उस मैच में 218 रनों का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 18 रनों से हराया था. बाद में फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
On This Day in 2007 - @YUVSTRONG12 smashed Six 6s in an over #Yuvraj #Legend pic.twitter.com/AGZKB8wyU1
— BCCI (@BCCI) September 19, 2017
आपको बता दें कि युवराज सिंह अभी टीम से बाहर हैं और टीम में वापसी की राह देख रहे हैं. युवराज अपने करियर में अभी तक 304 वनडे खेल चुके हैं जिनमें 8701 रन बनाए हैं, वहीं 28 टी-20 में उनके नाम 1177 रन हैं.