scorecardresearch
 

रंग में दिखे 'सिक्सर किंग' युवराज, फिर भी हार गई हैदराबाद

सिक्सर किंग युवराज सिंह मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पूरे रंग में दिखे. युवराज ने 41 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर हैदराबाद ने 185 रनों का स्कोर खड़ा किया, हालांकि युवराज की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया.

Advertisement
X
रंग में दिखे युवराज सिंह
रंग में दिखे युवराज सिंह

Advertisement

सिक्सर किंग युवराज सिंह मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पूरे रंग में दिखे. युवराज ने 41 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर हैदराबाद ने 185 रनों का स्कोर खड़ा किया, हालांकि युवराज की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया.

युवराज सिंह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये, और शुरू से ही अपने रंग में दिखे. 70 रनों की अपनी पारी के दौरान युवराज ने शानदार 11 चौके जड़े और 1 गगनचुंबी छक्का जमाया. युवराज आखिरी तक नाबाद रहे.

लेकिन जीत गई दिल्ली
आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होमग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी. मौजूदा आईपीएल में लगातार पांच हार के बाद उसे यह जीत मिली. दिल्ली ने 186 रनों का लक्ष्य 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर (189 रन) हासिल कर लिया. कोरी एंडरसन 24 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

जबकि क्रिस मॉरिस 7 गेंदों में 15 रन बनाकर अविजित रहे. दोनों ने 19 गेंदों में 41 रन की पार्टनरशिप कर दिल्ली की जीत में कोई बाधा नहीं आने दी. दिल्ली अब अंक तालिका में 9 मैचों में तीन जीत के साथ छठे स्थान पर आ गई है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर बरकरार है. 11 मैचों में हैदराबाद की यह चौथी हार रही. दिल्ली के मो. शमी मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement
Advertisement