scorecardresearch
 

गुजरात के खिलाफ 6 मई को खेल सकते हैं युवराज

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह इस समय चोट से उबर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के दौरान 6 मई को गुजरात लायंस टीम के साथ होने वाले मैच में खेल सकते हैं.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि वह इस समय चोट से उबर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के दौरान 6 मई को गुजरात लायंस टीम के साथ होने वाले मैच में खेल सकते हैं. युवराज को वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में टखने में चोट लग गई थी. इसी चोट के कारण वह सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. उन्होंने आईपीएल में हैदराबाद के अभी तक हुए तीन मैचों में भी इसी वजह से हिस्सा नहीं लिया है.

युवराज सिंह ने खेल के सामान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मेरी कोशिश छह मई को होने वाले मैच में खेलने की है. मुझे उम्मीद है कि मैं तब तक फिट हो जाऊंगा. मैं इस बात को लेकर हालांकि पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं कि मैं छह मई को मैच खेल पाऊंगा. मैंने कल ही अपने डॉक्टर से बात की थी. उम्मीद है कि मैं खेल सकता हूं.’

Advertisement

हैदराबाद ने अभी तक खेले तीन मैचों में दो हार और एक जीत दर्ज की है. युवराज का मानना है कि उनके अलावा अनुभवी आशीष नेहरा के टीम में आने से टीम काफी संतुलित हो जाएगी. नेहरा को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के खिलाफ ग्रोइन स्ट्रेन समस्या हो गई थी जिसके चलते वह बाकी के मैच नहीं खेल पाए हैं.

युवराज ने कहा, ‘सनराइजर्स ने तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में हार और एक में जीत मिली है. इस समय मामला 50-50 का है. सात मैच के बाद आप टीम के प्रदर्शन की समीक्षा कीजिएगा.’

युवराज ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह (नेहरा) जल्द ही वापसी करेंगे और टीम की गेंदबाजी को मजबूत करेंगे. मैं जब टीम में वापसी करुंगा तो हम दोनों टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूत कर सकेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं टीम में वापसी करुंगा तब तक टीम कुछ मैच जीत कर अच्छी स्थिति में होगी.’

Advertisement
Advertisement