scorecardresearch
 

जहीर से नजदीकियों पर युवराज ने की सागरिका की खिंचाई, किया ये ट्वीट...

युवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि सागरिका तुम्हें आने वाली फिल्म इरादा के लिए बहुत शुभकामनाएं, इस फिल्म में टीम इंडिया के उपकप्तान को डेट करना अच्छी पसंद थी, लेकिन अच्छा हुआ आपने रियल लाइफ में ऐसा नहीं किया.

Advertisement
X
युवराज ने की सागरिका की खिंचाई
युवराज ने की सागरिका की खिंचाई

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे के अफेयर की खबरें काफी लंबे समय से चर्चा में हैं. अब क्रिकेटर युवराज सिंह ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है जो कि सुर्खियां बटोर रहा है. युवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि सागरिका तुम्हें आने वाली फिल्म इरादा के लिए बहुत शुभकामनाएं, इस फिल्म में टीम इंडिया के उपकप्तान को डेट करना अच्छी पसंद थी, लेकिन अच्छा हुआ आपने रियल लाइफ में ऐसा नहीं किया.

इससे पहले जहीर खान और सागरिका घटगे काफी कार्यक्रमों में एक साथ नजर आ चुके हैं, हाल ही में युवराज सिंह की शादी में भी वे साथ नजर आए थे.

जहीर खान कर रहे हैं 'चक दे' की इस एक्ट्रेस को डेट, युवराज के बाद क्या अगला नंबर इनका है

Advertisement
Advertisement