पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे के अफेयर की खबरें काफी लंबे समय से चर्चा में हैं. अब क्रिकेटर युवराज सिंह ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है जो कि सुर्खियां बटोर रहा है. युवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि सागरिका तुम्हें आने वाली फिल्म इरादा के लिए बहुत शुभकामनाएं, इस फिल्म में टीम इंडिया के उपकप्तान को डेट करना अच्छी पसंद थी, लेकिन अच्छा हुआ आपने रियल लाइफ में ऐसा नहीं किया.
All the best @sagarikavghatge for tonight remember ufrom the days when u dated a v c of the Indian team good choice not do it in real life 😄 pic.twitter.com/1Qq6TZ1WIh
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 16, 2017
इससे पहले जहीर खान और सागरिका घटगे काफी कार्यक्रमों में एक साथ नजर आ चुके हैं, हाल ही में युवराज सिंह की शादी में भी वे साथ नजर आए थे.
जहीर खान कर रहे हैं 'चक दे' की इस एक्ट्रेस को डेट, युवराज के बाद क्या अगला नंबर इनका है