scorecardresearch
 

विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर निराश हूं: युवराज

युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने इसी महीने 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि वे इससे बेहद निराश हैं.

Advertisement
X

युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने इसी महीने 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि वे इससे बेहद निराश हैं.

दरअसल भारतीय चयन लिस्ट के मुताबिक युवराज, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, गंभीर, आशीष नेहरा और मुनाफ पटेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए नहीं चुना गया है. हालांकि युवा चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताते हुए उन्हें ही चुना है.

युवराज ने कहा मैं टीम में शामिल नहीं किए जाने से निराश हूं लेकिन मैं एक खिलाड़ी हूं और इसलिए निराश होकर नहीं बैठ सकता. भारतीय टीम में मेरी वापसी की कोशिश जारी रहेगी.

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज के मुताबिक उनके दिल में अब भी भारतीय टीम के लिए खेलने की तमन्ना है. वह रणजी ट्रॉफी और घरेलू मुकाबलों से एक बार फिर खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे. उनकी कोशिश रणजी में और ज्यादा रन बनाने की होगी. रणजी ट्रॉफी में युवराज पंजाब के लिए खेलते हैं. 

गौरतलब है कि चार साल पहले जब भारतीय उपमहाद्वीप में विश्व कप का आयोजन किया गया था तो युवराज ने भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें टूर्नामेंट का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना गया था.

गंभीर ने भी कहा कि मैं विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बना इससे मैं निराश हूं. मैं निश्चित रूप से यह विश्व कप खेलना चाहता था.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement