scorecardresearch
 

Indian Squad for Asia Cup 2023: चहल, अश्विन के लिए खुले हैं वर्ल्ड कप के दरवाजे? जानिए कैसे बनेगा रास्ता

एशिया कप इस बार 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम घोषित की गई, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. इनमें स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के साथ ओपनर शिखर धवन भी हैं. मगर इनमें से चहल और अश्विन को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलने की संभावना बनी हुई है.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल.
रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल.

Indian Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होते ही फैन्स के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. 

Advertisement

इसमें चोट से ठीक होकर लौटे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को डायरेक्ट एंट्री मिली है. जबकि सबसे चौंकाने वाली तिलक वर्मा की रही है. उन्होंने वनडे में डेब्यू भी नहीं किया और टीम में जगह मिल गई है. मगर फैन्स को सबसे ज्यादा निराश जिस बात ने किया है, वो युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन हैं.

एशिया कप में पाकिस्तान से होगा पहला मैच

स्टार स्पिनर चहल और अश्विन दोनों को ही एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. हालांकि अश्विन का तो थोड़ा अंदाजा था कि वो बाहर रह सकते हैं. मगर चहल तो वेस्टइंडीज दौरे पर भी गए थे. मगर फिर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

भारतीय टीम को 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में सीधे पाकिस्तान से भिड़ना है. टीम का पहला मैच 2 सितंबर को होगा. एशिया कप के बाद भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

Advertisement

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

वर्ल्ड कप में भी उतर सकती है यही टीम

इसके बाद भारतीय टीम अपने घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उतरेगी. ऐसे में यह तो पक्का है कि वर्ल्ड कप में भारत की वही टीम उतर सकती है, जो एशिया कप में खेलने जा रही है. मगर इस 17 सदस्यीय स्क्वॉड में थोड़ा बहुत ही बदलाव किया जा सकता है. यह बात भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं.

यदि ऐसा होता है तो यह भी तय है कि युजवेंद्र चहल और अश्विन में से किसी एक को वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. मगर इसके लिए इनकी किस्मत भी जोरदार होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि आखिर चहल और अश्विन कैसे वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं.

- एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 3 स्पिनर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ही शामिल हैं. इसमें से जडेजा और कुलदीप की वर्ल्ड कप में जगह लगभग पक्की मानी जा सकती है.
- यदि एशिया कप में अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उनकी जगह चहल या अश्विन को शामिल किया जा सकता है. 
- एशिया कप के दौरान यदि अक्षर पटेल, कुलदीप यादव या जडेजा में से कोई चोटिल होता है तब.
- वर्ल्ड कप से पहले सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी चहल और अश्विन को मौका देकर आजमा सकती है, मगर इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है.

Advertisement

kohli

धवन को भी चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

एशिया कप में एक और नाम है जिसने सभी को चौंकाया है. वो स्टार ओपनर शिखर धवन हैं, जिन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. 37 साल के धाकड़ ओपनर शिखर धवन को एशियन गेम्स के लिए भी नहीं चुना गया था. तब माना जा रहा था कि उन्हें एशिया कप या वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. मगर चयनकर्ताओं को कुछ ओर ही मंजूर था. उन्होंने धवन को टीम से बाहर ही रखा. अब उनके वर्ल्ड कप में आने की संभावना भी बेहद कम है.

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Advertisement

एशिया कप का शेड्यूल:

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

 

Advertisement
Advertisement