Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Love Story: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने आपसी सहमति के साथ मुंबई फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कल (20 मार्च) फैसला आना है. वैसे चहल और धनश्री की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है.
दोनों की लवस्टोरी, शादी और अब अलगाव के बीच 'ढाई' का आंकड़ा काफी अहम रोल निभाता है. यही वो आंकड़ा है, जो चहल और धनश्री की पूरी कहानी भी बयां करता है. कुछ यूं है दोनों के बीच ढाई महीने में प्यार, शादी के बाद ढाई साल का साथ और ढाई साल अलगाव की पूरी कहानी...
यह भी पढ़ें: Chahal Dhanashree: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर बड़ी खबर... कल मुंबई कोर्ट में आएगा फैसला
ढाई महीने में धनश्री से हुआ चहल को प्यार
दरअसल, चहल और धनश्री दोनों की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान वर्चुअली तरीके से हुई थी. एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास में दाखिला लिया था और इस दौरान चहल को उनसे प्यार हो गया था.
ढाई महीने के प्यार के बाद ही चहल और धनश्री ने सगाई कर ली और फिर 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी. चहल की शादी के समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे ऐसे में वे लोग शरीक नहीं हो पाए थे. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.
दोनों शादी के बाद ढाई साल साथ रहे
शादी के बाद करीब ढाई साल तक चहल और धनश्री साथ रहे. इनके बीच कुछ मनमुटाव हुए और फिर मामला पटरी से उतरता नजर आया. इसके संकेत तब मिले, जब धनश्री ने सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम बायो से चहल सरनेम हटाया था. यह मामला अगस्त 2022 के करीब का है. रिपोर्ट्स की मानें तो यही वो समय था, जब से चहल और धनश्री अलग रहने लगे. यानी शादी के बाद वो करीब ढाई साल ही साथ रहे.
चहल-धनश्री के बीच ढाई साल का अलगाव
धनश्री ने जैसे ही चहल सरनेम हटाया, उसी के साथ दोनों के बीच अलगाव और तलाक लेने की खबरें आने लगी थीं. मगर अगस्त में ही चहल ने एक पोस्ट शेयर कर इसे अफवाह करार दिया था. मगर दोनों अलग रहने लगे थे. इसके बाद ढाई महीने का प्यार और ढाई साल का साथ अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर था.
इसी बीच कई बार दोनों के बीच समझौते को लेकर भी बात हुई, लेकिन मामला संभल नहीं पाया. आखिरकार 2025 आते-आते दोनों ने तलाक के लिए याचिका दायर कर दी. चहल और धनश्री दोनों ने ही 5 फरवरी को ही फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए याचिका दायर की थी. इस पर अब 20 मार्च को फैसला आएगा.
पेशे से एक डेंटिस्ट भी रह चुकीं धनश्री
धनश्री पेशे से एक डेंटिस्ट भी रह चुकी हैं. उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की थी, लेकिन शुरुआत से ही उन्हें डांसिंग पसंद थी, ऐसे में उन्होंने डांसिंग को ही अपना करियर चुन लिया. 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया और धीरे-धीरे वह काफी फेमस हो गईं.
कोरियोग्राफी जगत में धनश्री वर्मा एक जाना-पहचाना नाम है और उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं. धनश्री की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके यूट्यूब चैनल पर अब 2.79 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. साथ ही, वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है.
धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है. ऋतिक रोशन से एक मुलाकात के बाद उनका मन डांस के प्रति आकर्षित हो गया था. इसके बाद उन्होंने वह अपने डांस वीडियो के चलते काफी फेमस हो गईं. आईपीएल 2022 के दौरान चहल एवं राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करते देखा गया था.
IPL 2025 में धूम मचाने उतरेंगे चहल
युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने 2016 में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. चहल के नाम पर 72 वनडे में 121 और 80 टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट दर्ज हैं. उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है. चहल ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को खेला था. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच था.
34 साल के चहल IPL 2025 सीजन में उतरने की तैयारी में हैं. वो इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलेंगे. टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि पंजाब टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने चहल को खरीदने के लिए 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई. चहल इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.