scorecardresearch
 

Yuzvendra Chahal Ind vs NZ: युजवेंद्र चहल ने किया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का मजेदार सर्वे, वीडियो वायरल

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. दूसरे मुकाबलेे से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में युजवेंद्र चहल टीवी ड्रेसिंग रूम का सर्वे करते नजर आ रहे हैं. चहल इस दौरान ईशान किशन के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं

Advertisement
X
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह काफी खस पल रहने वाला है. भारतीय टीम हैदराबाद में खेले गए सीरीज केे पहले वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी.

Advertisement

दूसरे गेम से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल टीवी ड्रेसिंग रूम का सर्वे करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चहल कहते हैं, 'आज हम ड्रेसिंग रूम का सर्वे करवाएंगे.' चहल ने इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान से सबके परिचय करवाया. वीडियो में चहल ईशान किशन के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं. चहल ने ईशान से पूछा "क्या आप हमारे दर्शकों को आपके दोहरे शतक के पीछे मेरे योगदान के बारे में बताएंगे?'

ईशान ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, 'खेल से पहले उन्होंने (चहल) मुझे सीरियस होने और समय पर सोने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि खुद पर विश्वास करो, तुम्हें शतक बनाना है, लेकिन मैंने उनकी एक भी बात नहीं सुनी.' चहल ने तुरंत टोकते हुए कहा, 'क्योंकि मैं वहां (बांग्लादेश) में नहीं था. फिर दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़े.

Advertisement

इसके बाद चहल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर गए. रोहित ने चहल से हाथ मिलाते हुआ कहा, 'अच्छा फ्यूचर है तेरा.' चहल फिर दर्शकों को फूड कोर्ट का भ्रमण कराते हैं, जहां लजीज व्यंजनों का भंडार रहता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम को वनडे में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड को 3-0 से हराना है. पहले वनडे मुकाबले में 349 रनों का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम को टारगेट के काफी करीब पहुंचा दिया था.

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बढ़ाई मुसीबत

पिछले कुछ मुकाबलों को देखा जाए तो निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को पसीना बहाना पड़ा है.दासुन शनाका और मेहदी हसन जैसे खिलाड़ी इसके उदाहरण हैं जिन्होंने भारतीय टीम को काफी परेशान किया. भारतीय गेदबाजों को कीवी टीम के निचले क्रम को रोकने के लिए वैकल्पिक योजना तलाशनी होगी.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement