scorecardresearch
 

Andrew Symonds Death: 'मेरे साइमंड्स अंकल...', ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद कर इमोशनल हुए युजवेंद्र चहल

46 वर्षीय एंड्रयू साइमंड्स ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था. एंड्रयू साइमंड्स ने कुल 238 इंटरनेशनल मुकाबलों में छह हजार से ज्यादा रन बनाए थे.

Advertisement
X
चहल और साइमंड्स (twitter)
चहल और साइमंड्स (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चहल ने एंड्रयू साइमंड्स को किया याद
  • रोड एक्सीडेंट में हुआ साइमंड्स का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का 14 मई (शनिवार) को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. 46 वर्षीय साइमंड्स के निधन से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है. दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स इस क्रिकेटर को अपनी श्रद्धांजलि प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इस खिलाड़ी को याद किया है.

Advertisement

युजवेंद्र चहल ने ट्वीट किया, 'मैंने अपना सबसे करीबी व्यक्ति खो दिया है, आपकी बहुत याद आएगी. आप सिर्फ मेरे टीममेट ही नहीं थे, बल्कि मेरा परिवार और मेरे करीबी थे. मेरे सायमंड्स अंकल, मैं आपको बहुत याद करूंगा.'

...जब साइमंड्स ने चहल के हाथ-पैर बांध दिए

साइमंड्स का विवादों से गहरा नाता रहा था. इसी कड़ी में उनका एक विवाद युजवेंद्र चहल से भी जुड़ा है. साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर चैंपियंस लीग का खिताब जीता था. जिसके बाद एंड्रयू साइमंड्स और किवी खिलाड़ी जेम्स फ्रैंकलिन ने चहल के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दिया था.

कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने इसे लेकर कहा था, 'यह वाकया 2011 में चेन्नई के एक होटल में चैम्पियंस लीग जीतने के बाद हुआ था. एंड्रयू साइमंड्स ने शराब पी रखी थी. केवल मैं उनके साथ था. जेम्स फ्रैंकलिन और उन्होंने मिलकर मेरे हाथ-पैर बांध दिए और कहा कि अब तुम्हें खुद यह खोलना होगा.

Advertisement

चहल और साइमंड्स के बीच थी अच्छी दोस्ती

वैसे, युजवेंद्र चहल और एंड्रयू साइमंड्स के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी.साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युजवेंद्र चहल ने साइमंड्स से मुलाकात की थी. उस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए चहल ने लिखा था, साइमो अंकल, कुछ दोस्ती को समय और दूरियां कम नहीं कर सकतीं. साइमंड्स से मिलना हमेशा शानदार रहा है.

एंड्रयू साइमंड्स ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई थी. साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 6887 रन बनाने के अलावा 165 विकेट अपने नाम किए थे. साइमंड्स 2003 और 2007 में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसमें कंगारू टीम विजयी रही थी.

 

Advertisement
Advertisement