इंदौर टी-20 में रोहित शर्मा की तूफानी शतक के बाद 261 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की ओर से भी रनों की बारिश हुई. उपुल थरंगा और कुसल परेरा के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 109 रनों की पार्टनरशिप ने तूफान खड़ा कर दिया था. तब ऐसा भी लगा था कि कहीं श्रीलंका बाजी न मार जाए.
T-20: चहल ने किया ऐसा कारनामा, जो इस साल कोई नहीं कर पाया
श्रीलंकाई पारी के दौरान भारतीय फिरकी की जमकर पिटाई हुई. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने क्रमशः 4 और 3 विकेट चटकाए, लेकिन इसके लिए दोनों को 52-52 रन खर्च करने पड़े. इसके साथ ही चहल और कुलदीप टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में 3 या इससे अधिक विकेट लेने में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए.
टी-20 आई: पारी में 3+ विकेट लेने में सबसे ज्यादा खर्च करने वाले गेंदबाज
52 रन - युजवेंद्र चहल विरुद्ध श्रीलंका, 22 दिसंबर 2017
52 रन - कुलदीप चहल विरुद्ध श्रीलंका, 22 दिसंबर 2017
49 रन - हसन अली (पाक) विरुद्ध इंडीज, 2016
48 रन - जिमी कमांडे (केन्या) विरुद्ध श्रीलंका, 2007
48 रन - रवींद्र जडेजा (इंडीज) विरुद्ध इंडीज, 2014
एक साल में 14 सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने PAK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा