भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए. हालांकि सीरीज के बाद अब युजवेंद्र चहल सुर्खियों में बन गए हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली थी. रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों को ट्रोल भी करते नजर आते हैं. वहीं अब रोहित शर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को ट्रोल करते हुए दिखाई दिए हैं.
यह भी पढ़ें: ODI रैंकिंग: कोहली की बादशाहत कायम, रोहित नंबर दो पर बरकरार
ट्विवटर पर रोहित शर्मा ने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक तरफ युजवेंद्र चहल हैं तो दूसरी तरफ WWE रेसलर 'द रॉक' हैं. दोनों ही बिना शर्ट के हैं और दोनों की बॉडी पर बना टैटू काफी हद तक आकर्षित कर रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा है, 'आज जो मैंने देखी वो बेस्ट तस्वीर. भारत ने सीरीज जीती लेकिन सुर्खियों में कोई और बना है.'
Best picture I saw today. India wins the series but someone else takes the headlines. Bravo!! @yuzi_chahal pic.twitter.com/dN0RXh05q9
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 20, 2020
वहीं इस तस्वीर को चहल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट किया है.
The rock 😜😂💪 https://t.co/F1aPLj0pUs
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) January 20, 2020
बता दें कि द रॉक रेसलर हैं और हॉलिवुड फिल्मों में भी मुख्य भूमिकाएं निभा चुके हैं. द रॉक ने अपने शरीर को काफी अच्छे से मेंटेन कर रखा है और उन पर टैटू शानदार लगता है. वहीं चहल रॉक के मुकाबले पतले हैं. चहल ने कुछ वक्त पहले लॉयन का टैटू बनवाया था. इसी टैटू को लेकर रोहित शर्मा ने द रॉक से तुलना करते हुए चहल को ट्रोल किया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. रोहित और चहल दोनों ही इस सीरीज के लिए टीम में शामिल है. 24 जनवरी को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा.